Hapur Accident News: कोहरे का कहर सें आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए, मची चीख-पुकार, दों घायल

Hapur News Today: बाबूगढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे 9 पर शुक्रवार की सुबह काली नदी के फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के चलते सड़क हादसा देखने को मिला।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-10 11:18 IST

Hapur Accident On National Highway 9 

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ के पुराने बाईपास नेशनल हाइवे -9 पर घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के दौरान वाहनों में सवार लोग भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहनों से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान करीब आधा घंटे तक इस रूट पर जाम लगा रहा है। वहीं सड़क हादसे में घायल क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

विजिबिलिटी काफी कम होने सें हुआ हादसा

बाबूगढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे 9 पर शुक्रवार की सुबह काली नदी के फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के चलते सड़क हादसा देखने को मिला। सुबह के समय घना कोहरा था और विजिबिलिटी काफी कम थी। जिसके चलते सड़क हादसा हो गया। हादसे में पहले एक ईको गाड़ी की अज्ञात वाहन सें टक्कर हुई और उसके बाद कई अन्य वाहन भी पीछे से इनसे टकरा गए। इस दौरान करीब 6 वाहन पीछे से टकरा गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। सड़क हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। लेकिन वाहनों के आपस में टकराने सें वाहन बुरी तरह क्षक्तिग्रस्त हो गए।

पुलिस नें घायलों कों कराया अस्पताल में भर्ती

इस संबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में ईकों गाड़ी में सवार ग्राम बदरखा निवासी इमरान और हिना घायल हो गए हैं।दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त सभी वाहनों को सड़क से हटाया गया है।

Tags:    

Similar News