Hapur News: परिवारिक कलह से परेशान होकर बुजुर्ग ने गंगा में लगाई छलांग
Hapur News: जब मल्लाहों और गंगा घाट पर बैठे लोगों ने छलांग लगात देखा तब वृद्ध को नाव के माध्यम से नदी से बाहर निकाला...;
Hapur News Today Troubled By Family Feud an Old Man Jumped Into the Ganga
Hapur News: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. कुछ ऐसा ही आज जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में बहने वाली गंगा नदी में देखने को मिला है। जहाँ शनिवार की दोपहर पारिवारिक कलह से परेशान एक वृद्ध ने गंगा में छलांग लगा दी थी।जब मल्लाहों और गंगा घाट पर बैठे लोगों ने छलांग लगात देखा तब वृद्ध को नाव के माध्यम से नदी से बाहर निकाला।
बुजुर्ग की गौतखोरो ने बचाई जान
जानकारी के अनुसार, मामला शनिवार की दोपहर करीब दो बजे का हैं। ज़ब थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव सलारपुर के निवासी गंगाराम पुत्र हरफुल (55) वर्षीय दोपहर तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुँचे। जानकारी के मुताबिक गंगाराम काफ़ी देर तक पुल ओर उसके आसपास इलाके में घूमते रहें। इसके बाद अचानक ही वह पुल की रेलिंग पर चढ़े ओर नीचे गंगा में छलांग लगा दी। इस दौरान गंगा के घाट पर मौजूद गौतखोरो और श्रद्धालुओं की नजर पड़ गई।शोर मचाने पर गौताखोर गंगा में नाव से पहुँचे और बुजर्ग को गंगा से निकाला। बुजुर्ग गंगाराम को बाहर लाते ही गंगा घाट पर लोंगो की भीड़ जुट गई।इस दौरान घाट पर मौजूद लोंगो ने कॉल करके पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस कर्मी बुजुर्ग को अपने साथ चौकी पर ले गए।
गढ सर्किल सीओ क्या बोली
इस सबंध में सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि, बुजुर्ग ने परिवार से गुस्से की वजह घरेलू कलह बताई हैं। पुलिस कर्मियों को उसने यह भी बताया हैं कि उनका परिवार परेशान करता हैं। उनके परिजनों को बुलाया गया था और फिर ब्रजघाट चौकी प्रभारी द्वारा उनको परिजनों के सपुर्द कर भेज दिया गया हैं।