भाजपा के नगर अध्यक्ष को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा
सण्डीला में एक मामले में सुलह समझौता कराना भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष को भारी पड़ गया।दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए जमकर पीट दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल नेता को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।मामले में 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;
हरदोई: सण्डीला में एक मामले में सुलह समझौता कराना भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष को भारी पड़ गया।दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए जमकर पीट दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल नेता को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।मामले में 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें......हरदोई: खेत में पानी लगा रहे किसान की ठंड से मौत
मामला सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेगमगंज का है।गुरुवार की रात को पार्टी कार्यकर्ता अंकित चौरसिया पुत्र रामपाल चौरसिया व जाहिद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बेगमगंज के बीच सड़क पर बाइक खड़ी करने पर कहासुनी हो गयी थी।इसके बाद विवाद बढ़ गया तो इसी मामले को लेकर बातचीत करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्य्क्ष ऋषभ खन्ना अपने साथियों के साथ मौके पर गए और बातचीत का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें......पी के हरदोई में पूर्व पालिकाध्यक्ष की गुंडई आई सामने, दुकान में तोड़फोड़
इसी बीच मामला तूल पकड़ गया और दबंगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया। हमले ऋषभ खन्ना के सर पर गम्भीर चोट आयी जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी।इसी बीच हमलवार धमकी देकर फरार हो गए।सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना देकर ऋषभ को सीएचसी में भर्ती कराया जहा हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने ट्रामा रिफर कर दिया।