Hardoi News: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 7 से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी आठ जोड़ी ट्रेनें

Hardoi News: हरदोई से बरेली होते हुए टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शहजहांपुर-पीलीभीत होते हुए टनकपुर जाएगी।;

Update:2023-04-06 17:33 IST
Hardoi train canceled (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई के रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली है। 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हरदोई से होकर जाने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त एक जोड़ी ट्रेन का मार्ग परिवर्तन व एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है ।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया की मुरादाबाद मंडल के रोज़ा-मुरादाबाद रेलखंड के रसऊईया स्टेशन पर 8 अप्रैल 12 अप्रैल तक तथा बँथरा रेलवे स्टेशन पर 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग था इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

यह ट्रेन रहेंगी निरस्त

हरदोई से होकर जाने वाली 14235 अप वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक,14236 डाउन बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी,14307 अप प्रयागराज संगम-बरेली मुगलसराये एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक,14308 बरेली प्रयागराज संगम मुगलसराये एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी,15011 अप लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक,15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी,22453 अप लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक,22454 डाउन मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी,15119 अप वाराणसी से देहरादून जानता एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक,15120 डाउन देहरादून से वाराणसी जाने वाली जानता एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी,14511 अप प्रायगराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक,14512 डाउन सहारनपुर से प्रायगराज संगम जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक निरस्त,15127 अप बनारस से नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक,15128 डाउन नई दिल्ली से बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी,15909 अप डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसम 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक,15910 डाउन लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसम एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

इस ट्रेन का बदला मार्ग,यह चलेगी विलंब से

हरदोई से बरेली होते हुए टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शहजहांपुर-पीलीभीत होते हुए टनकपुर जाएगी।13152 जम्मूतवी से चलकर कोलकत्ता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जम्मूतवी से 180 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

यात्रियों को उठाने पड़ेगी असुविधा

ट्रेनों के निरस्त होने से रेल यात्रियों को भीषण गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।रेल अधिकारियों ने बताया की निरस्त हुई ट्रेनों में आरक्षण कराये रेल यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा। रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिब्ध है उसी को लेकर यह कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

Tags:    

Similar News