स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस अधिकारियों ने की बैठक, नही मिलेगा थानों में प्रवेश
इस हेल्प डेस्क पर थाने व कार्यालय आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी उसके बाद ही उनको थानों में प्रवेश मिलेगा।यह व्यवस्था जिले भर के थाने व पुलिस आफिस के साथ पुलिस के अन्य विभागों में लागू कराई जा रही है।;
हरदोई।जिले के पुलिस थानों में अब बिना थर्मल स्क्रीनिंग के प्रवेश नही मिलेगा।इसको लेकर तमाम जो जरूरी प्रक्रिया है वह पूरी की जा रही है।एएसपी के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी और सभी थानों में इसको लागू कराया जाएगा।साथ ही छुट्टी से वापस आने वाले कर्मचारी सिपाहियों को 7 दिन के लिए क्वारन्टीन किए जाने के बाद ही काम पर लगाया जाएगा।इसको लेकर पुलिस विभाग के हेल्प डेस्क पर लगाये गए कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षित किया है।
कोरोना का आतंक: जिले में दो बड़े इलाके हुए सील, पाए गए इतने संक्रमित
जिले में बने गई कोरोना हेल्प डेस्क
हरदोई जिले में भी कोरोना महामारी ने जबरदस्त पैर पसार रखे है इसके तहत जिले भर में डेढ़ सौ से अधिक लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और 3 लोगों की कोरोना से अब तक हरदोई मे मौतें हो चुकी है।हालांकि यहां पर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है लेकिन जिस तरह से यह महामारी जिले में प्रभाव बढा रही है उससे सभी भयभीत है और इससे बचाव के लिए प्रयासरत हैं।ऐसे में जिले के तमाम पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लगातार कवायद हो रही है।जिले के थानों में अब पुलिस के लिए कोरोना हेल्प डेस्क बनाई गयी है।
प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी
एएसपी ज्ञानजंय सिंह के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद इस व्यवस्था को तत्काल लागू किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।इस हेल्प डेस्क पर थाने व कार्यालय आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी उसके बाद ही उनको थानों में प्रवेश मिलेगा।यह व्यवस्था जिले भर के थाने व पुलिस आफिस के साथ पुलिस के अन्य विभागों में लागू कराई जा रही है।
एएसपी के मुताबिक इसके साथ ही जिले में छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों एवं अन्य पुलिस के विभागीय कार्य से जाने वाले कर्मियों को लौटकर अपनी आमद कराने के बाद हेल्पडेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी।बताया कि यहां पर प्रॉपर चैकअप के बाद पुलिस कर्मियों को 7 दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा उसके बाद उन्हें क्षेत्रों में जाने दिया जाएगा।
सभी पुलिसकर्मी मास्क लगाएं
इसको लेकर पुलिस लाइन सभागार में स्वास्थ्य विभाग ने इस हेल्प डेस्क पर ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।इस दौरान एएसपी ज्ञानजंय सिंह की मौजूदगी रही।एएसपी ने बताया कि सभी को निर्देशित किया गया है कि सभी पुलिसकर्मी मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से भी किसी पुलिसकर्मी को कोई परेशानी होती है तो वे हेल्प डेस्क पर अपना परीक्षण करा सकते हैं।कहाकि हेल्प डेस्क पर पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
रिपोर्टर- मनोज तिवारी, हरदोई
नेपाल पर कब्जा: मुसीबत में आई सरकार, चीन की चाल से जबरदस्त धक्का