पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा,सप्लायरों को किया गिरफ्तार

हरदोई में लोकसभा चुनावों की तैयारी नेताओं के साथ अवैध असलहा बनाने वाले भी करना शुरू कर दिए है।पुलिस ने इसी प्रकार का एक खुलासा करते हुए दो असलहा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने असलहे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।

Update:2019-01-19 20:43 IST

हरदोई: हरदोई में लोकसभा चुनावों की तैयारी नेताओं के साथ अवैध असलहा बनाने वाले भी करना शुरू कर दिए है।पुलिस ने इसी प्रकार का एक खुलासा करते हुए दो असलहा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने असलहे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर अतरौली पुलिस के द्वारा हुई है।

यह भी पढ़े.....अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में तमंचे बरामद

शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व एएसपी ज्ञानजंय सिंह और सीओ सण्डीला नागेश मिश्रा के निकट पर्यवेक्षन में अतरौली कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर मार्ग पर गस्त और निगरानी में थे।बताया कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गोमती नदी के महदेवा घाट पर अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है।सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में बने अधबने असलहे व बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद की।

Tags:    

Similar News