Hardoi News: दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
Hardoi News: आरोपी को जब पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी नारायणपुर के पास वह टाॅयलेट करने के बहाने पुलिस अभिरक्षा से आरक्षी की बंदूक लेकर भागने का प्रयास किया।
Hardoi News: पुलिस इन दिनों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनती जा रही है। जनपद में ज्यादातर बड़ी घटनाओं में पकड़े जा रहे बदमाश पुलिस की गोली का शिकार बन रहे हैं। यहां गुरुवार को पुलिस अभियुक्त को अपनी कस्टडी में लेकर जा रही थी कि इसी दौरान वह पुलिस से टाॅयलेट जाने की बात कहा और पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो वह आरक्षी का बंदूक लेकर भागने लगा। काफी देर तक पुलिस ने उसका पीछा किया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभियुक्त पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोप है।
जाने क्या था पूरा मामला?
बता दें कि पंचदेवरा में छह वर्षीय बच्ची से रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से जाँच के बाद कृष्णा पाठक नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान युवक ने अपना जुर्म भी कबूल किया जिसके बाद पुलिस उसको मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल ला रही थी कि तभी कृष्णा पाठक ने टाॅयलट जाने के लिए गाड़ी रुकवाई और टाॅयलेट जाते समय आरक्षी की बंदूक लेकर भागने का प्रयास किया। पंचदेवरा थाना पुलिस ने उसका काफी दूर तक पीछा किया जिसके बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पचदेवरा थाना क्षेत्र में छः वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के मामले में पुलिस ने मृतक पीड़ित बच्ची की बुआ के घर के पास रहने वाले कृष्णा पाठक नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस अभियुक्त को जब पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी पुलिस नारायणपुर के पास अभियुक्त कृष्णा पाठक द्वारा टाॅयलेट करने के बहाने पुलिस अभिरक्षा से आरक्षी की बंदूक लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा झाड़ियों का सहारा लेकर पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने एनकाउंटर कर अभियुक्त के पैर में गोली मारकर दोबारा गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गाँव का है जहाँ अपने परिजनों के साथ अपनी बुआ के घर होली मिलने गई छः वर्षीय मासूम के साथ उसके घर के पास रहने वाले कृष्णा पाठक नाम के युवक ने बच्ची के साथ रेप कर उसकी गाला दबाकर हत्या कर घर के बाहर फेक दिया था।घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।