UP Cabinet Decisions: बीयर और शराब के लिए अब नहीं भटकना होगा दर-दर, योगी सरकार ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी
UP Cabinet Decisions: योगी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है।;
UP Cabinet Decisions: बुधवार को यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी। जिसकी अध्यक्षता खुद सीएम योगी ने की थी। इस बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। कल की बैठक में आबकारी नीति में भी बदलाव किया गया है। इस नए बदलाव के मुताबिक़ शराब की दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। इसके साथ ही अब शराब को लेकर कंपोजिट शॉप की व्यवस्था लागू की जाएगी। जहाँ अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन एक साथ बेची जा सकेगी। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के अनुसार, फलों से बनी वाइन की हर जिले में एक दुकान होगी, जिसकी फीस मंडल मुख्यालयों में 50 हजार और अन्य जिलों में 30 हजार रुपये होगी।
कैबिनेट ने बजट सत्र 18 फरवरी से बुलाने और 20 फरवरी को बजट पेश करने पर सहमति जताई। वहीं, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के विस्तार के लिए 273 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी गई। इसमें 500 बेड का ट्रॉमा सेंटर और पेशेंट यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जिससे गंभीर घायलों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मौजूदा ट्रॉमा सेंटर 2003 में बना था और 460 बेड की सुविधा है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसके विस्तार की जरूरत थी।
किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
1. प्रदेश में बस अड्डों को 90 साल की लीज पर पीपीपी मोड पर दिया जाएगा।
2. पर्यटन विभाग की अंतर्राराज्यीय जलमार्ग नियमावली को मंजूरी।
3. केजीएमयू में 500 बेड के न्यू ट्रामा सेंटर को मंजूरी।
4. बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे। सभी परिषदीय विद्यालयों में 51 हजार से ज्यादा टैबलेट खरीदे जाएंगे।
5. गृह विभाग के 457 वाहनों को बदला जाएगा।
6. आगामी बजट सत्र को 18 फ़रवरी से शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
7. यूपी 112 परियोजना के दूसरे चरण के तहत 469 वाहनों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी।
8. एसजीपीजीआई के निदेशक की नियुक्ति अब 68 साल की उम्र तक हो सकेगी।
9. शाहजहांपुर को प्रदेश का 29वां विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शहर के अलावा 32 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
10. मथुरा में 30 हजार लीटर के दूध प्लांट को मंजूरी।