Hardoi News: शार्ट सर्किट से लगी आग, बच्ची समेत दंपति की जलकर हुई मौत
Hardoi News: रात में शार्ट सर्किट से आग लगने से विमलेश और उसकी पत्नी पुष्पा के अलावा दुधमुंही बच्ची आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। तीनों की मौत हो गई।
Hardoi News: गहरी नींद में सो रहे पति-पत्नी और उनकी 27 दिन की बच्ची की आग में जल कर मौत हो गई। कटारपुर गांव में हुए रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे की खबर सुनते ही पुलिस अफसरों का अमला वहाँ पहुंच गया। दुधमुंही बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दंपति लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की वजह बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
दरअसल, बीती रात बिलग्राम कोतवाली के कटारपुर निवासी 25 वर्षीय विमलेश पुत्र सुबेदार, उसकी 22 वर्षीय पत्नी पुष्पा अपनी 27 दिन की दुधमुंही बच्ची के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। इसी बीच बुधवार की रात लगभग तीन बजे विमलेश के कमरा आग की लपटों से घिर गया। हादसा उस दौरान हुआ जब हर कोई गहरी नींद मे सो रहा था। विमलेश और उसकी पत्नी पुष्पा के अलावा दुधमुंही बच्ची आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। इसका पता होते ही उसके आस-पड़ोसियों ने किसी तरह घर के अंदर पहुंच कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन उससे पहले 27 दिनों की मासूम बच्ची की सांसें थम चुकी थी। वहीं, बुरी तरह झुलसे विमलेश और उसकी पत्नी पुष्पा को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। जहां उन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि विमलेश की शादी अभी साल भर पहले ही हुई थी। हादसे का पता होते ही सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह और एसएचओ फूल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे सीओ श्री सिंह का कहना है कि हादसे की असल वजह बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया गया है। फिर भी हर पहलू से छानबीन की जा रही है।
गाँव में पसरा सन्नाटा
कटारपुर में हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। 27 दिनों की मासूम जिंदगी को बचाने में दपति ने खुद की जान की परवाह किए बिना आग से संघर्ष किया लेकिन वह सफल न हो सके। हादसे के बाद से खाली पड़े मकान से मौत के मातम की सिस्कारिया निकल रही है। बिलग्राम कोतवाली के कटारपुर का रहने वाला विमलेश की शादी अभी एक साल पहले ही हुई थी। 27 दिन पहले उसके आंगन में गूंजी किलकारिया हमेशा याद आने वाली सिसकिया बन गई। बुधवार की रात विमलेश और उसकी पत्नी पुष्पा के बीच उनकी 27 दिनों की बच्ची गहरी नींद में से रही थी।
उसी बीच रात के 3 बजे अचानक शार्ट सर्किट से हुए हादसे से उसका कमरा आग की गिरफ्त में आ गया। पलक झपकते क्या हो गया। विमलेश के आस-पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। कुछ ही देर में सब कुछ खत्म हो गया। दपति और बच्ची की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिस जगह पर हादसा हुआ, यह देखने से लग रहा था कि विमलेश और उसकी पत्नी पुष्पा अपनी मासूम बच्ची को बचाने में आग की चपेट में आए होंगे।