Hardoi News: सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, तीन घायल, जमकर चले ईंट पत्थर

Hardoi News: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है, इस विवाद के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं ।

Update:2023-04-05 20:36 IST
Hardoi Violent clash (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ, कहासुनी के बाद यह विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद जमकर ईंट पत्थर चले हैं। जिसमें 3 लोग जख्मी हुए जिनको हरदोई के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया है।

बताया गया ग्राम समाज की जमीन पर बने कब्रिस्तान के बगल में स्थित जमीन को दोनों ही पक्ष कब्जा करना चाहते हैं, जिसको लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है और जमीन संबंधी एक मुकदमा न्यायालय में भी विचाराधीन है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है, इस विवाद के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसको लेकर अब पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।

कोतवाली शहर इलाके के बावन चुंगी पर स्थित टिलिया मोहल्ले में ग्राम समाज की जमीन को लेकर शरीफ और नाजिम का परिवार आमने सामने आ गया। बताया गया ग्राम समाज की जमीन पर ही कब्रिस्तान बना हुआ है वही इन दोनों के घर के सामने पड़ी जमीन को दोनों ही पक्ष कब्जा करना चाहते हैं। जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। जिस से संबंधित एक मामला माननीय न्यायालय में भी विचाराधीन है।

जेसीबी बुलाकर जमीन को कब्जा करने की कोशिश

बताया गया मंगलवार की रात में दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। दरअसल एक पक्ष ने जेसीबी बुलाकर जमीन को कब्जा करने की कोशिश की जिसके बाद शरीफ के परिवार ने इसका विरोध किया। और फिर दोनो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले दोनों पक्षों में झड़प होती रही और फिर ईंट पत्थर चलने लगे। जिसमें 3 लोग बुरी तरह जख्मी हुए। जिन्हें हरदोई के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर विनोद द्विवेदी ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आए थे। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, उनके आधार पर तफ्तीश की जा रही है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News