Hardoi News: आधी रात बजा बैंक का हूटर तो दौड़ पड़ी पुलिस, मचा हड़कंप, पुलिस बोली स्थिति सामान्य
Hardoi News: हूटर की समय-समय पर देख-रेख ना होने के चलते यह हूटर अचानक बज उठता हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों के किसी घटना की आशंका बन जाती है।
Hardoi News: हरदोई में आधी रात एक बैंक का हूटर अचानक बजने लगा। अचानक बैंक का हूटर बजने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश की। पुलिस कर्मियों द्वारा बैंक के कर्मचारियों को बुलाकर बैंक के अंदर जाकर देखा तो सब ठीक मिला इससे पहले भी इसी बैंक में हूटर बजने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।लेकिन तब चूहे की करतूत के चलते सुरक्षा हूटर बज गया था। उस बार भी कोई घटना बैंक में नहीं हुई थी। बैंक में सुरक्षा को लेकर हूटर लगाए जाते हैं।हालांकि इन हूटर की समय-समय पर देख-रेख ना होने के चलते यह हूटर अचानक बज उठता हैं जिससे क्षेत्र के लोगों के किसी घटना की आशंका बन जाती है साथी पुलिस को भी परेशान होना पड़ता है।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की घटना
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज स्थित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में बीती रात अचानक सुरक्षा हूटर बज उठा।हूटर के बजते ही क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा दिया। लोग तमाम तरह की चर्चाएं करते नजर आए। बैंक में सुरक्षा अलार्म की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे गंज चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार पुलिसकर्मियों सहित पहुंचे तो बैंक के आगे और पीछे सब दुरुस्त मिला जिसके बाद बैंक कर्मियों को बुलाकर जब बैंक के अंदर प्रवेश किया गया तब भी सब दुरुस्त था। कहीं भी कोई भी घटना अंदर नहीं नजर आई। बैंक कर्मियों द्वारा बैंक की जांच की गई और पुलिस को सब सामान्य होने की बात कही गई। पुलिस द्वारा भी बैंक के कोने-कोने की जांच की गई लाकर की भी जांच की गई सब सामान्य पाया गया जिसके बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते अलार्म बोलने लगा था जिसके बाद बैंक कर्मियों ने अलार्म को बंद किया। अभी कुछ माह पूर्व इसी बैंक में अलार्म बजने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर जब बैंक और पुलिस कर्मी अंदर पहुंचे थे तब अलार्म बजने की वजह चूहा निकाल कर सामने आया था। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आपराधिक घटना होने से इनकार किया है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य होने की बात कही है।