Hardoi News: बीएसए ने की बड़ी कार्यवाही, 23 शिक्षक शिक्षिकाओं की हो सकती है सेवा समाप्त

Hardoi News Today: बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की ओर से हरदोई जनपद के 23 शिक्षक शिक्षकों को पहले भी दो बार कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-03 15:16 IST

BSA Big Action 23 Teachers May be Terminated in Hardoi

Hardoi Ki News: हरदोई में पर्षदीय विद्यालय में तैनात 23 शिक्षक शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। यह शिक्षक शिक्षिकाएं काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रही थी जिसको लेकर अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अंतिम सेवा समाप्ती नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया है।यदि अनुपस्थित चल रहे शिक्षक शिक्षकों ने इन 15 दिन में अपना जवाब दाखिल नहीं किया तो इसके बाद इन 23 शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालय में लगातार शिक्षकों शिक्षकों की अनुपस्थिति चर्चा में बनी रहती है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचने में अपनी मनमानी करते रहते हैं।हरदोई में भी ऐसे कई शिक्षक शिक्षक आए हैं जो विद्यालय पहुंचने में आनाकानी करते हैं साथ ही स्कूल पहुंचने के स्थान पर नेता नगरी करते हुए नजर आ जाते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 23 शिक्षक शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है नोटिस में बताया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से सूचना दी गई की 23 शिक्षक शिक्षिकाएं काफी लंबे समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं।

पहले भी दो बार जारी हुए है नोटिस

बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की ओर से हरदोई जनपद के 23 शिक्षक शिक्षकों को पहले भी दो बार कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस जारी होने के बाद भी इन शिक्षक शिक्षिकाओं ने उसका कोई भी जवाब दाखिल नहीं किया है इसके बाद अब यह अंतिम सेवा समाप्ति नोटिस बीसीए की ओर से जारी किया गया है अनुपस्थित रहने वाले 23 शिक्षक शिक्षिकाओं में भरावन के प्राथमिक विद्यालय कटकी की निहारिका सिंह, टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर के ललित कांत, प्राथमिक विद्यालय साखिन के पुनीत बाबू, प्राथमिक विद्यालय महुआचाचर की पूनम, बावन के प्राथमिक विद्यालय लखवा की स्वाती ओमर, संडीला के जूनियर हाईस्कूल जवर के सुशील कुमार, भरावन के प्राथमिक विद्यालय भटपुर की शिप्रा श्रीवास्तव, शाहाबाद के प्राथमिक विद्यालय कौहरियापुरवा के अरुण कुमार सिंह, बावन के प्राथमिक विद्यालय कोडरा की सुमनपाल, हरियावां के प्राथमिक विद्यालय गोपामऊ के सुक्ष्मा सिंह, कोथावां के प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के प्रीतम सिंह को नोटिस जारी किया गया।

प्राथमिक विद्यालय ढकियाकला के मो. जिलानी, प्राथमिक विद्यालय नेवादा गढ़ी के संतोष कुमार, बेंहदर के प्राथमिक विद्यालय झब्बू खेड़ा के गगनदीप सिंह, टोडरपुर के प्राथमिक विद्यालय पलियादेव के मनोज कुमार अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय सेमरावां सुनील कुमार, कछौना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कछौना की शिखा श्रीवास्तव, पिहानी के प्राथमिक विद्यालय अमिरता की प्रीति यादव, टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय डगरहा की स्वाती रचना गौतम, भरावन के जूनियर हाईस्कूल छावन की रोली दयाल, टोडरपुर के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर मिश्र के आशीष वर्मा और भरावन की प्राथमिक विद्यालय बेरवा की प्रीती यादव को बीएसए द्वारा अंतिम नोटिस जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News