Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अभिलेख अव्यवस्थित पाये जाने पर संबंधित पटल सहायकों को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
Hardoi News: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पिहानी का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षा कक्षों, शौचालय, रसोईघर, छात्रावास एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया।
Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने विकास खण्ड कार्यालय पिहानी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पिहानी एवं आरआरसी केन्द्र वाजिदनगर ब्लाक पिहानी का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खण्ड परिसर, एनआरएलएम कक्ष, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कक्ष, सभागार, प्रशासनिक भवन एवं मनरेगा कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्थापना पटल, शिकायत पटल एवं लेखाकार पटल पर उपलब्ध विभिन्न रजिस्टरों जैसे उपस्थिति पंजिका, भ्रमण पंजिका, स्थापना पंजिका, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, अनुदान पंजिका भाग-1, भाग-2 एवं भाग-03 को देखा। अभिलेख अद्यतन पाये गये। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर विशाल गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर अनुपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है।
व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश प्रार्थना पत्र का कोई औचित्य नहीं होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उसे अस्वीकृत करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये। सभी पटल सहायकों की आलमारियां खुलवाकर चेक की गई, आलमारियों में अभिलेख अव्यवस्थित पाए गए, जिसके लिए संबंधित पटल सहायकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर अभिलेख व आलमारियों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मनरेगा, एनआरएलएम, आवास व शिकायतों की समीक्षा की। ब्लाक निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार, पिहानी एपीओ आबिद अली, सहायक विकास अधिकारी पं. अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पिहानी का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षा कक्षों, शौचालय, रसोईघर, छात्रावास एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया। शौचालय की साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर प्रभारी वार्डेन गरिमा बाजपेई को चेतावनी देते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये। कम्प्यूटर लैब में 04 कम्प्यूटर खराब पाये जाने पर उन्हें तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये।
आर.आर.सी. केन्द्र वाजिदनगर का निरीक्षण करने पर वाशिंग यूनिट में पानी की निकासी ठीक न पायी गयी तथा वर्मी कम्पोस्ट से निकलने वाले पानी के संकलन हेतु बनाये गये चैम्बर पर गड्ढा नहीं बनाया गया था तथा चैम्बर वर्मी कम्पोस्ट से दूर बना हुआ था। कन्सलटेंट इंजीनियर की जिम्मेदारी तय करते हुए वाशिंग चैम्बर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने तथा वर्मी कम्पोस्ट से निकलने वाले पानी के लिए वर्मी कम्पोस्ट के पास चैम्बर बनाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आर.आर.सी. केन्द्र पर एकत्रित अपशिष्ट को विक्रय कर धनराशि ओ.एस.आर. खाते में जमा कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय अरूण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, अखिलेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी, पी. तथा श्रीश बाजपेयी, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे।