Hardoi Accident News: भयानक सड़क हादसा! अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत, दो घायल
Hardoi Ki News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने नईम और राजकुमार को संडीला के एक चिकित्सालय में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टर के मुताबिक दोनों की हालत स्थिर है।;
Hardoi News in Hindi: हरदोई में अज्ञात वाहन द्वारा बीती देर रात एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावक था कि इस हादसे में ऑटो सवार चालक समेत दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को बेहतर उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस द्वारा मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हरदोई में सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी जनपद में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है।जनपद में प्रतिवर्ष सैकड़ो लोग हादसों में अपनी जान को गंवा देते हैं।
खेत पर आटो से जा रहे थे सभी
मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र के संडीला अतरौली मार्ग का है।जहां एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। संडीला कस्बे के मोहल्ला मंडई निवासी जियाउद्दीन के खेत अतरौली मार्ग स्थित ग्राम मुसैला के पास है जिसमें उनके द्वारा गेहूं लगाया गया था। बीती देर रात अपने हाथों से मोहल्ले के सईद,नईम व राजकुमार के साथ खेत को देखने के लिए जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में सईड जियाउदीन की मौत हो गई जबकि नईम व राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नईम और राजकुमार को संडीला के एक चिकित्सालय में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टर के मुताबिक दोनों की हालत स्थिर है।पुलिस में शहीद और जियाउद्दीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है।जियाउद्दीन के भाई फईमुद्दीन ने बताया कि जियाउद्दीन का एक बेटा एक बेटी और पत्नी मायरा है खेती किसानी कर जन्मदिन अपने परिवार का पालन पोषण करता था।