Hardoi Crime News: पुलिस ने चैन छिनने वाली महिलाओ को किया गिरफ़्तार, बस में चढते समय महिला ने छीनी थी चैन
Hardoi News Today: एक पूजा नामक महिला बस में चढ़ रही थी कि तभी पीछे से एक अज्ञात महिला द्वारा बस में चढ़ते समय पीछे से झप्पटा मार कर मौके से फरार हो गई।;
Hardoi Police Arrested the Women Snatched Chain
Hardoi News in Hindi: हरदोई में महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग का खुलासा पुलिस में 24 घंटे के अंदर कर दिया है।बस में चढ़ते समय एक महिला की चेन पर एक महिला द्वारा झप्पटा मारकर फरार हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी। शहर के रेलवे गंज में तीन दिन मे हुई दो घटनाओं से इलाके में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली वहीं पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली पूजा सीतापुर जाने के लिए शहर के जिन्दपीर चौराहे से एक निजी बस पर चढ़ रही थी कि तभी पीछे से एक महिला ने उसके सोने की चेन पर झपट्टा मारा और लेकर फरार हो गई।
कछौना से पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जिंदपीर चौराहे का है जहां पर सीतापुर जाने के लिए एक पूजा नामक महिला बस में चढ़ रही थी कि तभी पीछे से एक अज्ञात महिला द्वारा बस में चढ़ते समय पीछे से झप्पटा मार कर मौके से फरार हो गई। महिला द्वारा काफी देर तक महिला की खोजबीन की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद महिला द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेलवे गंज चौकी पुलिस को तहरीर देकर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई। महिला से चैन छिनने के मामले में हरदोई पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की थी।पुलिस टीम की तत्परता के चलते पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कछौना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आरती कंजड पत्त्नी कुन्दन, वैशाली कंजड़ पत्नि अमित कंजड़, संगीता कंजड पत्नी विकास कंजड़, रिंकी कंजड़ पत्त्नी गुड्डु कंजड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से छीनी गई सोने की चेन पीली धातु को बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई चारों महिलाओं को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।