Hardoi News: हरदोई में नहीं शुरू हो सका करोड़ों की लागत से बना ट्रामा सेंटर, आबकारी मंत्री के आदेश भी हुए बेअसर
Hardoi News: हरदोई में होने वाले हादसों व गंभीर बीमारी में मरीज को लखनऊ रेफर कर दिया जाता था जिसके चलते मरीज और उनके तीमारदारों को काफी असुविधा का सामना भी करना पड़ता था साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था।;
Hardoi News: हरदोई में आठ सालों से बनकर तैयार खड़ा ट्रामा सेंटर अपनी बदहाली पर आंसू बह रहा है।मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए हरदोई में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था। हरदोई में होने वाले हादसों व गंभीर बीमारी में मरीज को लखनऊ रेफर कर दिया जाता था जिसके चलते मरीज और उनके तीमारदारों को काफी असुविधा का सामना भी करना पड़ता था साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था।
जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से रेफर होने वाले मरीजों को हरदोई में बेहतर उपचार मिल सके इसलिए लखनऊ रोड पर ट्रामा सेंटर की के निर्माण की शुरुआत हुई थी।ट्रामा सेंटर के निर्माण के बाद बेड व मशीनों को भी लगाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी हुई लेकिन मरीज नहीं भर्ती हुए हैं। हालांकि कोविड के समय हरदोई में बने ट्रामा सेंटर को क्वॉरेंटाइन के लिए जरूर प्रयोग में लाया गया था।
2016 में बनकर हुआ था तैयार
हरदोई मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले ट्रामा सेंटर को वर्ष 2016 में 2.61 करोड रुपए की लागत से निर्माण कराया गया था।इस ट्रामा सेंटर में 20 बेड के साथ उपकरण भी खरीद कर लगाए गए थे लेकिन निर्माण के बाद से आज तक इसमें एक भी मरीज का उपचार नहीं हो सका।हरदोई के मेडिकल कॉलेज से हर वर्ष 2000 से ज्यादा मरीज लखनऊ रेफर कर दिए जाते हैं या यह कहे की गंभीर हालत के अधिकांश मरीजों को लखनऊ रेफर कर दिया जाता है। आलम यह है कि जिम्मेदारों ने ट्रामा सेंटर में एक ऑर्थोपेडिक सर्जन हृदय रोग विशेषज्ञ सर्जन तीन जूनियर डॉक्टर समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी कर दी साथ ही मरीजों की बेहतर उपचार के लिए वेंटीलेटर एक्स-रे मशीन को भी लगाया गया लेकिन इन मशीनों से जांच करने वाले आज तक अस्पताल में नहीं पहुंच सके जिसके चलते ट्रामा सेंटर में लगी मशीन धूल फाँक रही हैं।
आबकारी मंत्री ने ट्रामा सेंटर को शुरू करने के भी दिए थे निर्देश
हरदोई के ट्रामा सेंटर को संचालित करने के लिए हरदोई से विधायक व प्रदेश में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल भी निर्देश दे चुके हैं हालांकि ट्रामा सेंटर को लेकर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल प्रशासन के बीच खीचतान मची रही जिसको लेकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाधान निकालते हुए सीएमओ को ट्रामा सेंटर के संचालन के निर्देश दिए लेकिन फिर भी हरदोई में अब तक ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू नहीं हो सका है। इस बाबत जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहताश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर का संचालन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।ट्रामा सेंटर पर रंग रोगन का काम कराया जाएगा और कुछ उपकरण भी बदले जाएंगे। मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक और स्टाफ की मांग की जा चुकी है जल्द संचालन शुरू कर दिया जाएगा।