Hardoi News: कांग्रेस ने संभल हिंसा पर मौन रखकर किया प्रदर्शन

Hardoi News: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन किया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-26 10:57 IST

कांग्रेस ने संभल हिंसा पर मौन रखकर किया प्रदर्शन   (photo: social media )

Hardoi News: संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में हुई मौत के बाद हरदोई में कांग्रेस ने मौन धारण कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयान के चलते संभल में यह घटना घटित हुई है। भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही कह रही है बाटोगे तो कटोगे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन किया।

सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जाए जांच

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहां की हम सब अपने अध्यक्ष अजय राय के निर्देश में जो संभल में हिंसा हुई है उसके नेतृत्व में हरदोई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन धारण कर प्रदर्शन कर रहे हैं। संभल की जो हिंसा है वह कहीं ना कहीं सरकार द्वारा प्रायोजित है। लगातार कटोगे बाटोगे के जैसे नारे देकर धार्मिक ध्रुवीकरण को धार देना पैना करना आने वाले पंचायत चुनाव भी आ रहे हैं विधानसभा चुनाव भी आ रहे हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि उपचुनाव में प्रशासन के दम पर जो गुंडागर्दी की है वोटो की लूट में घसूट की है उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह हिंसा की गई है। आशीष सिंह ने कहा कि लोग शिक्षा की मांग ना करें,  रोजगार की मांग ना करें, पुरानी पेंशन की मांग ना करें। महंगाई से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म की चीजों में लोगों को उलझा कर रखा गया है, चाहे मंदिर हो चाहे मस्जिद हो। जहां-जहां भी हिंसा हुई हो पूरे 7 साल की सरकार में जब भी जांच हुई है, हमेशा सत्ता पक्ष के लोग शामिल मिले हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम मांग करते हैं कि संभल हिंसा की जांच सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश से कमेटी बनाकर न्यायिक जांच होनी चाहिए तब इस साजिश का पर्दा फाश होगा और सत्ता पक्ष के लोग इस साजिश में निकलकर सामने आएंगे।

Tags:    

Similar News