Hardoi News: हरदोई में डालमिया शुगर मिल का हुआ उद्घाटन, जिला अधिकारी ने दी किसानो को दी बधाई,बोले मिलेगी नई ऊर्जा

Hardoi News: बघौली स्थित डालमिया शुगर मिल का उद्घाटन हरदोई भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ डालमिया शुगर मिल के अधिकारियों द्वारा किया गया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-13 17:48 IST

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में लगातार शुगर मिलों में पिराई सत्र की शुरुआत की जा रही है। जनपद में संचालित अलग-अलग शुगर मिल में पिराई सत्र शुरू किया जा रहा है। हरदोई के बघौली में स्थित शुगर मिल को डालमिया ग्रुप द्वारा संचालित किया जाएगा।डालमिया ग्रुप की बघौली सुगर मिल का आज उद्घाटन किया गया। जनपद में अब तक तीन शुगर मिल संचालित है जिसमें से तीन डीएससीएल द्वारा संचालित की जाती हैं। हरदोई जनपद के गन्ना किसानों को तीन शुगर मिल के होने से काफी लाभ मिल रहा है। किसानों को अपने फसल को बेचने के लिए लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है।

बघौली स्थित डालमिया शुगर मिल का उद्घाटन हरदोई भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ डालमिया शुगर मिल के अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आसपास के दर्जनों किसान मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक गन्ने को मिल पर लेकर आए जिससे किसानों के साथ-साथ मिल को भी लाभ हो सके। शुगर मिल के अधिकारियों ने कहा कि यदि किसानों को कोई समस्या हो तो तत्काल उसे अधिकारियों तक पहुंचाएं जिससे समय रहते उस समस्या का निस्तारण किया जा सके।

बघौली शुगर मिल का संचालित होना यहां के किसानों और बघौली के लिए काफी आवश्यक था

डालमिया शुगर मिल के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि डालमिया ग्रुप की बघौली शुगर मिल का उद्घाटन हुआ है।सर्वप्रथम मिल के सभी अधिकारियों को बधाई दूंगा और साथ ही इस जनपद के इस क्षेत्र के सभी किसानों को भी बधाई और शुभकामनाएं दूंगा कि आज कई वर्षों के बाद हरदोई जनपद में यह शुगर मिल संचालित हो पाई है। बीच में कई वर्षों से यह मिल बंद होने से किसानों को भी काफी असुविधा उठानी पड़ रही थी।

हमारे जनपद में तीन शुगर मिल पूर्व में संचालित है।जनपद में किसान अच्छी तरह से खेती कर रहे हैं और जनपद में अच्छी मात्रा में गाना उत्पन्न होता है। बघौली शुगर मिल का संचालित होना यहां के किसानों और बघौली के लिए काफी आवश्यक था। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा की उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में यह शुगर मिल अपनी क्षमता को बढ़ाकर स्थाई किसानों में नई ऊर्जा नया उत्साह बनाने का कार्य करेगी।

Tags:    

Similar News