Hardoi News: दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, तीन घायल, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi News: शिवदयाल पुत्र चेतराम ने अपने गांव के रहने वाले एक परिवार पर शराब पीकर उनके साथ गाली गलौज मारपीट करने का आरोप लगाया है।
Hardoi News: जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अभियोग दर्ज कर लिया है। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीण क्षेत्र से आए दिन लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं। इन मामलों में लगातार पुलिस कार्रवाई भी करती है लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट कम होने का नाम नहीं ले रही है। हरदोई जनपद में आपसी विवाद को लेकर पहले भी कई बार मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
शराब पीकर गाली गलौज करने का आरोप
मामला हरदोई जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र के ओदरा नेवलिया का है। जहां के रहने वाले शिवदयाल पुत्र चेतराम ने अपने गांव के रहने वाले एक परिवार पर शराब पीकर उनके साथ गाली गलौज मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिवदयाल ने पुलिस को तहरीर में बताया कि मारपीट में उसके दो भाई सहित तीन लोग घायल हुए हैं। शिवदयाल में बताया गया कि शाम को जब दीनदयाल अपने घर के सामने बैठा था की तभी गांव के निवासी बड़के सुबेध धीरू व पुट्टनलाल शराब के नशे में आए और बेवजह गाली गलौज का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट पर आतुर हो गए।
मारपीट की आवाज सुन उनका बेटा व कमलेश और भाई मनीराम उनको बचाने आए तो दबंग आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया और घर पर पथराव भी किया। घटना में दो भाइयों समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुरसा थाना अध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।