Hardoi News: करियर मेले का हुआ आयोजन, विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से कराया गया परिचित
Hardoi News: कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा जनपद से उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों शिक्षक शिक्षिकाओं को करियर के संबंध में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से परिचित कराया गया।
Hardoi News: राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई में समग्र शिक्षा माध्यमिक अंतर्गत जनपद स्तरीय करियर मेले का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में जनपद के विभिन्न विभागों से प्रतिनिधियों एवं विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। कैरियर मेले में मोहम्मद कासिम अली मिर्जा राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ, राम प्रताप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, कुमार स्वप्निल उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन हरदोई, आदेश कुमार पुस्तकालाध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय संस्थान हरदोई, अमित गुप्ता भारतीय जीवन बीमा निगम विकास अधिकारी हरदोई, उपहार श्रीवास्तव एचसीएल टेक बी कार्यक्रम हरदोई, लाल जी अवस्थी टाटा स्काई हरदोई, उपेंद्र तिवारी दैनिक जागरण हरदोई, विशाल पाल एमजी संस्थान लखनऊ, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हरदोई, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, निशाद अंसारी काउंसलर जिला सेवायोजन कार्यालय हरदोई, पूनम तिवारी नेशनल चैंपियन आदि अतिथि गण उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई
कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा जनपद से उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों शिक्षक शिक्षिकाओं को करियर के संबंध में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से परिचित कराया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कैरियर संबंधी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया।
कैरियर मेले में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही उन्हें अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार उचित करियर चुने जाने की सलाह दी गई।
पूनम तिवारी ने खेल जगत में विद्यार्थियों को कैरियर संभावनाओं के बारे में बताया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने विद्यार्थियों के साथ स्वरोजगार पर बातचीत की। उक्त कार्यक्रम में जनपद करियर नोडल सुमन द्विवेदी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं श्याम नारायण यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई ने छात्र-छात्राओं को करियर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। जनपद स्तरीय करियर मेला कार्यक्रम का मंच संचालन समग्र शिक्षा माध्यमिक जिला समन्वयक डॉ. अभय जैन द्वारा किया गया।