Hardoi News: क्रिकेट के उभरेते सितारे देवाशीष चौहान का हुआ अंडर-23 में चयन, बधाइ देने वालों का तांता
Hardoi News: हरदोई का यह किशोर देवाशीष चौहान अरुणाचल प्रदेश की टीम में खेलता हुआ नजर आएगा। किशोर का अरुणाचल प्रदेश की टीम में चयन होने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
Hardoi News: देश में खेल को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं की रुचि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसका नतीजा यह है कि भारत ओलंपिक से लेकर क्रिकेट तक नए कीर्तिमान रच रहा है। युवा हर खेल में बढ़-कर कर रुचि ले रहे हैं। स्कूलों से लेकर निजी कोचिंग संस्थान भी बच्चों को खेल के प्रति काफी उत्साहित कर रहे हैं। स्कूल में भी बच्चों को कई प्रकार के खेल सिखाए जाते हैं। ऐसे में देश भर में कई क्रिकेट अकादमी खुली हुई है, जहां बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं। जिसके बाद उनका चयन होता है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जनपद हरदोई के एक किशोर ने क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है।
उसका चयन अंडर-23 टीम में बीसीसीआई की लिस्ट ए ट्रॉफी के लिए हुआ है। हरदोई का यह किशोर देवाशीष चौहान अरुणाचल प्रदेश की टीम में खेलता हुआ नजर आएगा। किशोर का अरुणाचल प्रदेश की टीम में चयन होने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। लगातार परिजनों के मोबाइल फोन पर व घर पर उनके रिश्तेदारों का मित्रों द्वारा बधाई देने का क्रम जारी है। जनपद के लोगों को उम्मीद है कि अरुणाचल प्रदेश की टीम में अच्छा प्रदर्शन कर आने वाले आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा।
इन तीन प्रदेशों के खिलाफ खेला मैच
हरदोई की सक्सेस क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट सीखने के बाद शहर के सुभाष नगर निवासी आशीष सिंह के पुत्र देवाशीष चौहान का चयन अरुणाचल की अंडर-23 टीम में हुआ है। देवाशीष चौहान होनहार स्पिनर है और बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी करते हैं। देवाशीष चौहान का पहला मैच बेंगलुरु में दिल्ली के विरुद्ध 28 अक्टूबर को खेल गया था तथा दूसरा मैच 30 अक्टूबर को बड़ौदा के विरुद्ध खेला गया था। इसके बाद 1 नवंबर को हरियाणा के विरुद्ध खेला गया। देवाशीष चौहान के पिता सरकारी सेवा में कार्यरत है। बच्चे की उपलब्धि पर माता-पिता काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही देवाशीष के घर लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है। देवाशीष के पिता आशीष सिंह ने अपने बच्चे की उपलब्धि के पीछे हरदोई के सक्सेस अकैडमी को बताया है। साथ ही सक्सेस अकैडमी का आभार व्यक्त किया है।