Hardoi: डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना, बोलेः 2027 में बन जाएगी समाप्तवादी पार्टी
Hardoi: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभल दंगों को लेकर भी समाजवादी पार्टी को घेरा डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी हो गई है।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हरदोई जानपद के एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे। केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना करते हुए कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अपने संसाधनों सुविधाओं में कमी कर लें लेकिन बच्चों की शिक्षा में कोई कमी ना करें इसका संकल्प लेकर इस वार्षिक उत्सव से अभिभावक जाए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संभल दंगों को लेकर भी समाजवादी पार्टी को घेरा डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी हो गई है। इनकी साइकिल पंचर हो गई और वापस सैफ़ई की तरफ रवाना हो गई है। संभल में दंगे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह दंगा समाजवादी पार्टी द्वारा संयोजित था। जनपद में डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया।
मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही समाजवादी पार्टी
हरदोई जनपद के संडीला एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरदोई से मुझे वैसे भी काफी लगाव रहता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के भाजपा पर लगाए गए ध्रुवीकरण के आरोप पर कहां की अखिलेश यादव को बहुत तेज मिर्ची लगी हुई है। उपचुनाव में करारी पराजय को वह भुला नहीं पा रहे हैं। यह पूरा संभल जानता है और हम सब भी जानते हैं की संभल में कोई दंगा नहीं हुआ था। समाजवादी पार्टी में गुंडे माफिया दंगाई होते हैं और उन्हें सपाइयो ने आपस में लड़ाई की और एक दूसरे को मार डाला। सपा ₹5 लाख का मुआवजा और प्रतिनिधि मंडल भेजने की नौटंकी कर रही हैं
डिप्टी सीएम ने कहा कि 5 लाख क्यों दे रहे हो 5- 5 करोड़ दे दो।यह समाजवादी पार्टी का मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का नया मॉडल है।भाजपा को अब केवल हिंदू ही नहीं मुस्लिम वोट भी भरपूर मिल रहे हैं समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है और और सैफ़ई की ओर रवाना हो गई है। डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के कारण हरियाणा जीते हैं महाराष्ट्र जीते हैं और उत्तर प्रदेश का चुनाव जीते हैं। 2017 में फिर से जनता के आशीर्वाद से डबल इंजन के आधार पर फिर जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी जनता बनाने का कार्य करेगी।