Hardoi: रेल प्रशासन ने तीन महीनों के लिए तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
Hardoi: रेल प्रशासन की ओर से हरदोई बालामऊ से होकर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को 3 महीने के लिए निरस्त करने के निर्देश जारी किए है।;
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा कोहरे को लेकर पहले एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त और आंशिक निरस्त किया गया था जिनमे से हरदोई से होकर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया था। रेलवे द्वारा जारी की गई पहली सूची में पैसेंजर ट्रेनों को निरस्तीकरण से अलग रखा गया था जिसके चलते जनपद के लोगों ने राहत की सांस ली थी हालांकि रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका दे दिया है।
रेल प्रशासन की ओर से हरदोई बालामऊ से होकर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को 3 महीने के लिए निरस्त करने के निर्देश जारी किए है। ऐसे में हाल्ट रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अब भारी सुविधा का सामना करना पड़ेगा। हरदोई व बालामऊ से होकर जाने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से शाहजहांपुर लखनऊ जाने वाले रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जबकि इन पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग पर पड़ने वाले स्टेशन के यात्री भी अब उन वैकल्पिक संसाधनों से अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे। रेल प्रशासन की ओर से पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 1 मार्च तक निरस्त रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह पैसेंजर ट्रेनें हुई निरस्त
रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 04319-20 लखनऊ शाहजहांपुर लखनऊ पैसेंजर को 1 दिसंबर से 28 फ़रवरी 2025 तक निरस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं 04305 बालामऊ शाहजहांपुर पैसेंजर 1 दिसंबर से 28 फ़रवरी 2025 तक निरस्त कर दिया है अप में 04306 शाहजहांपुर बालामऊ पैसेंजर को भी 2 दिसंबर से 1 मार्च 2025 तक निरस्त करने के निर्देश जारी हुए हैं, बालामऊ से होकर संचालित होने वाली 04355-56 लखनऊ बालामऊ लखनऊ पैसेंजर को 1 दिसंबर से 28 फ़रवरी 2025 तक निरस्त रखा जाएगा। 3 महीने के लिए पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से संडीला रहीमाबाद मलिहाबाद लखनऊ रोजा आंझी शाहाबाद,टोडरपुर, मसीत, उमरताली, बघौली जाने वाले रेल यात्रियों को काफी सुविधा उठानी पड़ेगी। रेल यात्रियों की मांग है कि पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पुन बहाल किया जाए जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिल सके।