Hardoi News: डेढ़ साल पुराने 10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस, क्या है पूरा मामला, जानें

Hardoi News: पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि एक युवक ने डेढ़ साल पहले 10 रुपये लिए थे और वह उसे वापस नहीं कर रहा था, जिसके चलते युवक ने 112 पर कॉल की थी।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-01 11:30 IST

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने 10 रुपये के लिए यूपी 112 पर कॉल किया जो डेढ़ साल पुराना था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि एक युवक ने डेढ़ साल पहले 10 रुपये लिए थे और वह उसे वापस नहीं कर रहा था, जिसके चलते युवक ने 112 पर कॉल की थी। इससे पहले भी हरदोई में एक युवक ने 200 ग्राम आलू के लिए यूपी 112 पर कॉल की थी। युवक का आरोप था कि किसी ने उसके आलू चुरा लिए हैं और इसकी जांच होनी चाहिए। हरदोई में लगातार हो रहे यूपी 112 के दुरुपयोग को लेकर हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक ने बिना किसी ठोस वजह के यूपी 112 पर कॉल करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अब देखना यह है कि 10 रुपये के लिए यूपी 112 पर कॉल करने वाले इन दोनों युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।  दो युवक 10  रुपये को लेकर बात कर रहे थे, जिसमें एक युवक आरोप लगा रहा था कि डेढ़ साल पहले दूसरे युवक ने उसकी पान की दुकान से गुटखा खरीदा था और 10 रुपये नहीं दिए थे। युवक दूसरे युवक से 10 रुपये मांग रहा था जो युवक नहीं दे रहा था। इसको लेकर पान की दुकान संचालक द्वारा यूपी 112 को कॉल की गई। यूपी 112 ने मौके पर पहुंचकर मामले को लेकर बात की तो पता चला कि मामला 10 रुपये का है जो डेढ़ साल पुराना है। फिलहाल पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने 10 रुपये वापस कर दिए थे जिसके बाद यूपी 112 पुलिस वापस लौट गई।

Tags:    

Similar News