Hardoi News: हरदोई खेल महोत्सव 2024 का भव्य उद्घाटन, खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का शुभारंभ
Hardoi News: क्रीड़ा भारती की जिला संयोजक पूनम तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनके चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।;
Hardoi News: हरदोई में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित हरदोई खेल महोत्सव 2024 का भव्य उद्घाटन समारोह 14 दिसंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। यह आयोजन भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।खेलों का शुभारंभ क्षेत्र संघचालक कृष्ण मोहन जी (भारतीय वन सेवा, सेवानिवृत्त) ने दीप प्रज्ज्वलित कर और भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरव प्रदान किया।इस अवसर पर मंच संचालन क्रीड़ा भारती के प्रांत युवा प्रमुख अनुज कुमार सिंह ने बड़े ही कुशल और प्रेरणादायक तरीके से किया। उन्होंने अपने प्रभावशाली शब्दों से अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उनके ऊर्जावान संचालन ने समारोह को एक नई गरिमा प्रदान की।
मंच पर उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथियों में जिला कार्यवाह संजीव खरे, माननीय अशोक कुमार सिंह (अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक हरदोई), जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कार्यक्रम संयोजक पूनम तिवारी शामिल थे।इसके अतिरिक्त, विभाग संचालक आरएसएस उन्नाव विभाग शिव स्वरूप, जिला क्रीड़ा सचिव हंसराज कुशवाहा, और शारीरिक शिक्षक मैना गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।कार्यक्रम के सफल संचालन और व्यवस्थापन में अमित ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेलों की हुई शुरुआत
उद्घाटन के बाद विभिन्न खेलों के लीग मुकाबले शुरू हुए, जिनमें कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकस्सी और एथलेटिक्स शामिल हैं। इसके साथ ही, रन फॉर राम का आयोजन हरदोई शहीद उद्यान से जिन्दपीर चौराहा होते हुए नघेटा रोड तक किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्रीड़ा भारती की जिला संयोजक पूनम तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनके चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को सभी खेलों के फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिला संयोजक ने युवाओं से अपील की कि वे इस महोत्सव का हिस्सा बनकर खेलों के इस पर्व को सफल बनाएं।