Hardoi News: एक घंटे तीस मिनट ठप रहा हरदोई-लखनऊ डाउन ट्रैक, दो एक्सप्रेस ट्रेनें हुई प्रभावित
Hardoi News: संडीला रहीमाबाद ब्लॉक हट के पास यूटीवी मशीन का दोपहर 2:20 पर पावर फेल हो गया, जिसके चलते डाउन ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। डाउन ट्रैक के बाधित होने से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
Hardoi News: रेल यात्रियों को एक ओर जहां मुरादाबाद मंडल में निरस्त चल रही ट्रेनों के चलते असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी भी यात्रियों पर काफी भारी पड़ रही है। जगह-जगह लगने वाले ब्लॉक से रेल यात्रियों को और असुविधा उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को दोपहर में अचानक डाउन ट्रैक पूरी तरह से ठप पड़ गया जिसके चलते लखनऊ की ओर जा रही ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। लगभग एक घंटे 30 मिनट तक हरदोई लखनऊ ट्रैक बाधित रहा। ट्रैक के बाधित हो जाने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। संडीला के आगे संडीला रहीमाबाद ब्लॉक हट के पास ट्रैक की मरम्मत करने वाली यूटीवी मशीन का पावर फेल हो जाने के चलते ट्रैक बाधित हो गया था।
हिमगिरी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें हुई प्रभावित
संडीला रहीमाबाद ब्लॉक हट के पास यूटीवी मशीन का दोपहर 2:20 पर पावर फेल हो गया, जिसके चलते डाउन ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। डाउन ट्रैक के बाधित होने से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेल अधिकारियों के निर्देश पर संडीला में खड़ी मालगाड़ी के इंजन को काटकर संडीला रहीमाबाद ब्लॉक हट के नजदीक खड़ी यूटीवी मशीन के पास दोपहर 2:45 पर पहुंचाया गया जिसके बाद इंजन को मशीन में जोड़कर ट्रैक को क्लियर करने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन मशीन आगे नहीं बढ़ी।
इसके बाद रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर दोपहर 3:30 मिनट पर यूटीवी मशीन को मेन ट्रैक से हटाकर लूप लाइन पर ले जाकर खड़ा किया गया, जिसके बाद डाउन ट्रैक दोपहर 3 बजकर 58 मिनट पर सुचारू रूप से शुरू हो सका। ट्रैक के बाधित होने के चलते संडीला रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी, उमरताली में 22454 राजरानी एक्सप्रेस, दलेल नगर में 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस व एक अन्य मालगाड़ी खड़ी रही। ट्रैक के क्लियर होने के बाद रेल प्रशासन की ओर से एक-एक कर ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया।