Hardoi: हरदोई पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही, एक उपनिरीक्षक निलंबित,दो निरीक्षक व उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के हुए तबादले

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने देर शाम बड़ी कार्यवाही पुलिस महकमें में की है। पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने में 13 निरीक्षकों व नौ उप निरीक्षकों पर कार्यवाही की है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-27 22:32 IST

Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने देर शाम बड़ी कार्यवाही पुलिस महकमें में की है। पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने में 13 निरीक्षकों व नौ उप निरीक्षकों पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एक उप निरीक्षक को जहां निलंबित किया वहीं दो निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक की सबसे बड़ी कार्यवाही हरदोई के शहर कोतवाल पर मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने हरदोई शहर कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा का तबादला कर दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कासिमपुर कोतवाली में तैनात निरीक्षक विद्यासागर पाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर की कमान सौंप दी है। दरअसल हरदोई में बीते कई दिनों में अपराधिक घटनाएं घटित हुई है। बीते दो से तीन दिनों में मारपीट की घटनाएं बढ़ गई थी। शुक्रवार को एक कबाब पराठा व्यापारी के साथ युवकों ने मारपीट की जिसमें उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इन निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों पर हुई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर कोतवाली की राधा नगर चौकी पर तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा द्वारा आवेदक के प्रार्थना पत्र पर न्यायोचित कार्रवाई न करने व ड्यूटी के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल निरीक्षक इंद्रेश यादव को महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही पर लाइन हाजिर कर दिया है वही प्रभारी निरीक्षक पाली निरीक्षक सुनील कुमार दुबे को भी विवेचना में लापरवाही बरतने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया है।थाना अध्यक्ष अतरौली उप निरीक्षक नीरज कुमार को लंबी अवधि के अवकाश पर जाने के कारण पुलिस लाइन भेजा गया है।थाना अध्यक्ष सुरसा उप निरीक्षक अनेक पाल सिंह को विवेचनात्मक कार्रवाई में लापरवाही बरतने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया है।

चौकी प्रभारी हरिहरपुर थाना टड़ियावा उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश मिश्रा को भी लाइन हाजिर किया गया है इसके साथी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा का तबादला प्रभारी डीसीआरबी शाखा किया गया है।प्रभारी डीसीआरबी शाखा निरीक्षक राजकुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक एएचटी बनाया गया है।प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर निरीक्षक विद्यासागर पाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर की कमान सौंपी गई है। प्रभारी एसओजी स्वाट निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद बनाया गया है। निरीक्षक सवायजपुर निरीक्षक बृजेश कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक पाली बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक अतरौली बनाया गया।प्रभारी निरीक्षक एएचटी निरीक्षक कृष्णा बली सिंह को प्रभारी निरीक्षक सुरसा मनाया गया। अपराध शाखा से निरीक्षक ध्रुव कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज बनाया गया।पुलिस लाइन से निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा को अपराध शाखा भेजा गया।

पुलिस लाइन से निरीक्षक विजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक सवायजपुर बनाया गया। अपराध शाखा से निरीक्षक विजय नारायण शुक्ला को अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली शहर बनाया गया। मीडिया सेल से उप निरीक्षक आदित्य मौर्य को थाना अध्यक्ष कासिमपुर की कमान सौंपी गई।पुलिस लाइन से उप निरीक्षक उमाशंकर यादव को चौकी प्रभारी हरिहरपुर थाना टड़ियावा भेजा गया। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रनंजीत सिंह को थाना कोतवाली शहर भेजा गया। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक रामबली सिंह को चौकी प्रभारी सेमरा थाना सुरसा भेजा गया। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक मुरली सिंह यादव को चौकी प्रभारी बघौली चौराहा थाना बघौली बनाया गया। चौकी प्रभारी सदर कोतवाली शहर से चौकी प्रभारी सेमरा थाना सुरसा का स्थानांतरण संशोधित करते हुए उप निरीक्षक धर्मेंद्र गिरी को थाना कोतवाली शहर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News