Hardoi News: बिना पंजीकरण संचालित दो निजी अस्पताल व एक मेडिकल स्टोर सीज, स्वास्थ विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप

Hardoi News: स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कटियारी क्षेत्र के दो निजी अस्पतालों व एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर उसे सीज किया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-22 14:26 IST

बिना पंजीकरण संचालित दो निजी अस्पताल व एक मेडिकल स्टोर सीज   (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में बिना पंजीकरण चल रहें अवैध अस्पतालों के संचालन का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में धड़ले से अवैध अस्पताल लगातार संचालित हो रहे हैं। अस्पतालों के साथ-साथ जनपद में मेडिकल स्टोर भी मनमानी पर आतुर हैं। हरदोई जनपद के कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहे हैं।कई बार इन मेडिकल स्टोर अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी की गई है, लेकिन उसके बाद भी जनपद में बदस्तूर अवैध अस्पतालों और मेडिकल स्टरों के संचालन का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कटियारी क्षेत्र के दो निजी अस्पतालों व एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर उसे सीज किया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मच गया है। जनपद में संचालित हो रहे अवैध अस्पताल लगातार लोगों की मौत का कारण भी बन रहे हैं।

जनपद में लोगो की जान से हो रहा खिलवाड़

हरदोई जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहताश कुमार के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह व सांडी के सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश वाजपेई के नेतृत्व वाली दो टीमों में अलग-अलग क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित हो रहें दो निजी अस्पतालों पर छापेमारी की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे दो निजी अस्पतालों को सीज किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी कर उसको सीज करने की कार्रवाई की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तमाम क्लीनिक और हॉस्पिटल संचालक शटर गिराकर चले गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान बायो वेस्ट का सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चाऊपुर में डाली मेडिकल स्टोर पर छापा मारा लेकिन छापे की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंदकर चला गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेडिकल स्टोर को सीज का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चौसार गांव स्थित बबलू यादव के क्लीनिक पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा और अस्पताल को सीज कर नोटिस जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य महकमें की इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप देखने को मिला।

Tags:    

Similar News