Wine Shop Close: 48 घंटे बंद रहेंगी शराब समेत यह दुकानें, DM ने जारी किया आदेश

Wine Shop Close: हरदोई में 13 मई को लोकसभा का मतदान होना है, उससे पहले 11 मई को शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही जनपद में संचालित हो रही अंग्रेजी देशी शराब की दुकानों, बियर की दुकानों, ताड़ी और भाग की दुकानों पर भी ताला लग जाएगा।

Written By :  Pulkit Sharma
Update:2024-05-10 14:38 IST

Wine Shop Close (Pic: Social Media)

Wine Shop Close: शराब के शौकीनों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। हरदोई में 48 घंटे तक अंग्रेजी देश शराब, बीयर, ताड़ी और भांग की दुकान बंद रहेगी । ऐसे में शराब के शौकीनों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। हरदोई में 13 मई को सामान्य लोकसभा का चुनाव है, मतदान को लेकर जिला प्रशासन दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालाँकि यह कोई पहला चुनाव नहीं है इससे पहले हुए नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में भी जिला प्रशासन की ओर से इन दुकानों को बंद किया गया था। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की ओर से आदेशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि कोई भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो दुकानदार का लाइसेंस निरस्त करने के साथ के उस पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

4 जून को भी बंद रहेंगी दुकाने

हरदोई में 13 मई को लोकसभा का मतदान होना है, उससे पहले 11 मई को शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही जनपद में संचालित हो रही अंग्रेजी देशी शराब की दुकानों, बियर की दुकानों, ताड़ी और भाग की दुकानों पर भी ताला लग जाएगा। 13 मई की शाम को मतदान संपन्न होने के बाद यह दुकान वापस खुल सकेंगी। ऐसे में 48 घंटे तक हरदोई जनपद में शराब बियर भांग की दुकान बंद रहेंगी।


जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देशों में मतगणना के दिन यानी 4 जून को भी शराब भांग ताड़ी बियर की दुकान को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में 48 घंटे शराब के शौकीनों के लिए भारी होने वाले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शराब के शौकीन लोग 11 मई की शाम 5:00 बजे से पहले ही शराब को खरीद कर रख लेंगे।  

Tags:    

Similar News