Hardoi News : सड़क बनने के बाद लगी उखड़ने, वीडियो वायरल, सीएम पहले ही जाता चुके है नाराजगी
Hardoi News: सोशल मीडिया पर पहले भी कई वीडियो खराब सड़कों के वायरल हुए हैं जिसमें ग्रामीणों के पैर से सड़क उखड़ती हुई नजर आई है। एक बार फिर हरदोई में खराब सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर खराब गुणवत्ता की सड़क का निर्माण जिम्मेदारों द्वारा कर दिया गया।लगातार जनपद में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क लगातार सवालों के घेरे में भी हैं। सोशल मीडिया पर पहले भी कई वीडियो खराब सड़कों के वायरल हुए हैं जिसमें ग्रामीणों के पैर से सड़क उखड़ती हुई नजर आई है। एक बार फिर हरदोई में खराब सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। खराब सड़क के वीडियो वायरल होने के बाद जनपद में एक बार फिर सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खोलती हुई नजर आ रही है।हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई की खस्ताहाल सड़कों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।
वीडियो में देखी जा सकती है सड़क की गुणवक्ता
हरदोई जनपद के ब्लॉक टोडरपुर के ग्राम सभा बिहट में बनाई गई सड़क बनने के बाद से उखड़ने लगी है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ग्राम बीहट में सड़क निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी। सड़क को देखकर साफ समझ जा सकता है कि जिम्मेदारों ने निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया होगा। अब देखने वाली बात योगी की वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्या जिम्मेदारों पर कोई जिला प्रशासन या शासन की ओर से कार्यवाही की जाएगी या फिर सड़कों के इस खेल में जिम्मेदार अपने चाहतों को बचाने में कामयाब हो जाएंगे। फिलहाल जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त सड़क के अभियान को भी पलीता लग रहा है।