Hardoi News: संभल हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट, पुलिस लाइन में हुआ बलवा ड्रिल का आयोजन

Hardoi News: हरदोई पुलिस लाइन में हुए बलवा ड्रिल आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पुलिस कर्मियों को हिंसा के समय बरते जाने वाली विशेष सावधानियां को लेकर जानकारी दी।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-26 11:25 IST

संभल हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट  (photo: social media )

Hardoi News: संभल में हुई हिंसा के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी है। हरदोई में संभल हिंसा के बाद पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में बलवा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। समय-समय पर पुलिस कर्मियों को बलवा नियंत्रण का अभ्यास कराया जाता है। हिंसा के दौरान किस तरह से पुलिस को स्वयं का बचाव करते हुए दंगाइयों पर नियंत्रण पाना है। इसको लेकर जानकारियां दी जाती हैं। बलवा ड्रिल में आंसू गैस के गोल को छोड़ने व हवाई फायरिंग के तरीके भी बताए जाते हैं।बलवा नियंत्रण के अभ्यास में किस तरह से कम समय में हिंसा में घायल पुलिसकर्मी या अन्य व्यक्ति को स्वास्थ्य सहायताएं प्राप्त करनी है, उसकी भी जानकारी पुलिस कर्मियों को दी जाती है। हरदोई पुलिस लाइन में हुए बलवा ड्रिल आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पुलिस कर्मियों को हिंसा के समय बरते जाने वाली विशेष सावधानियां को लेकर जानकारी दी।

पुलिस कर्मियों ने दंगाइयों को दौड़ाया

हरदोई में समय-समय पर पुलिस अधीक्षक दंगाइयों से निपटने के लिए के पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक को बलवा ड्रिल करने के निर्देश देते रहते हैं। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने पुलिस पुलिस लाइन में हुई बलवा ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को आंसू गैस के गोलों को चलाने, बिना बंदूक के दंगाइयों से निपटने, घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ बंदूक चलाने समेत अन्य की जानकारियां दी गई हैं।

हरदोई पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के दो गुट बने जिसमें एक गुट दंगाई तो दूसरा गुट बलवा नियंत्रण पुलिस बनी। इस दौरान एक नाटक का रूपांतरण किया गया जिसमें दंगाइयों पर लाठी चार्ज और आँसू गैस के गोलों को छोड़ा गया।दंगे में घायलों को अस्पताल पहुँचाने का भी अभ्यास किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया समय-समय पर पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया जाता है।यह अभ्यास सामान्य तौर पर कराया जाता रहता है।जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस तरह का अभ्यास कराए जाते रहते हैं।

Tags:    

Similar News