Hardoi News: हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद हरदोई में पुलिस अलर्ट, जुमे की नवाज़ को लेकर बढ़ी सुरक्षा

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी स्वयं सड़कों पर गश्त करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि उत्तराखंड के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-02-09 09:27 GMT

Hardoi News (Newstrack)

Hardoi News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हल्द्वानी में कई जगह आगजनी हिंसक घटनाएं हुई हैं। हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है। पुलिस के साथ कई अन्य सुरक्षा विभाग से जुड़ी हुई टीम तैनात की गई है। शुक्रवार को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट है। आज जुम्मे की नवाज है ऐसे में प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट पर है। हरदोई के साथ कस्बों में पुलिस गश्त कर रही है। अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा है। इसके साथ ही मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस अधीक्षक कर रहे गश्त

हरदोई में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की जाती है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए तनाव के बाद हरदोई में पुलिस अलर्ट है। शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी के साथ पुलिस पूरे शहर में गश्त कर रही है। पुलिस के आलाधिकारी लगातार मस्जिद के मौलवियों के संपर्क में है। इसी के साथ पुलिस के अधिकारी मौलवियो के साथ बैठक कर प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं।

शहर के मोमीनाबाद में शहर कोतवाल से लेकर क्षेत्राधिकारी सदर भारी पुलिस बल के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं। मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल देखने को मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी स्वयं सड़कों पर गश्त करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि उत्तराखंड के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। आज जुमे की नमाज होनी है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। मस्जिद में मौलवियों के साथ वार्तालाप कर शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई है।  

Tags:    

Similar News