Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार, चोरी की सामान भी बरामद
Hardoi Crime News in Hindi: अब्बास नगर द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया की अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर नगदी आभूषण व लाइसेंस रिवाल्वर चोरी कर लिए हैं।
Hardoi Crime News: हरदोई में नव वर्ष की शुरुआत पुलिस ने मुठभेड़ के साथ की है। हरदोई पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।हरदोई पुलिस नए साल पर नए अंदाज में नजर आने लगी है। हरदोई पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के आगे जनपद में अपराध पर लगाम लगाना शुरू हो गया है।पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश कानपुर जनपद का रहने वाला है। बदमाश पर संडीला में लगभग 35 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज था।पुलिस लगातार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी कि तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बदमाश कहीं जा रहा है जिसके बाद पुलिस में आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी संडीला की ओर रवाना हो गए हैं।
चोरी की रिवाल्वर पुलिस ने की बरामद
हरदोई जनपद के संडीला कस्बे का है जहां उजैर अहमद पुत्र सफी अहमद उर्फ अच्छन मियां मोहल्ला अब्बास नगर द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया की अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर नगदी आभूषण व लाइसेंस रिवाल्वर चोरी कर लिए हैं। इस संबंध में संडीला कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।मामले की जानकारी लगने के बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगाया था। इसी बीच संडीला कोतवाली पुलिस को विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभिक्तों की तलाश तेज कर दी।इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की चोरी के प्रकरण में प्रकाश में अभियुक्त अरमान उर्फ सफकत अली पुत्र रहमत अली निवासी काशी राम कॉलोनी कस्ब सांडील जनपद हरदोई जो की मूल निवासी नई बस्ती काका देव
कानपुर नगर,हसरत पुत्र शाबिर निवासी मांडई कस्ब थाना सांडील जनपद हरदोई, मो0 समीर,सोहेल अली पुत्रगण स्व0 सत्तार अली निवासी ग्राम ढकवा कासिमपुर जनपद हरदोई,कासिमपुर रोड की तरफ सफारी गाड़ी से जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त गण द्वारा गाड़ी को लेकर ग्राम मौलवी खेड़ा मखदूमपुर की तरफ भागने लगे तभी भागते समय गाड़ी पुलिया में फंस गई।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभ्युक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा रोके जाने का इशारा करने पर अभियुक्तों द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में अभियुक्त अरमान उर्फ सफकत अली पुत्र रहमत अली निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा संडीला को गोली लगने से वह घायल हो गया पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई रिवाल्वर 39660 नगद व दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस को बरामद किए गए। इनके निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषण भी पुलिस ने बरामद किए हैं।घायल उपयुक्त का उपचार के लिए संडीला सीएचसी ले जाया गया।जहाँ उसका उपचार जारी है।पुलिस ने अरमान के साथ तीन अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है