Hardoi News: सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत, हादसे का सीसीटीवी फ़ुटेज आया सामने

Hardoi News: पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-11-04 15:55 IST

Road Accident In Hardoi CCTV footage

Hardoi News: हरदोई में दिन पर दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। जनपद में यातायात माह चलाया जा रहा है, लेकिन फिर भी इस अभियान का जनपद पर कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा। जनपद में यातायात माह हो या यातायात सप्ताह यह दोनों ही विफल साबित हुए हैं। सड़क हादसों की संख्या दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मामले तेज रफ्तार के सामने आते हैं, जहां रफ्तार के कहर से कई लोगों की मौत हुई है। रफ्तार की बात करें तो सबसे ज्यादा जनपद में बसों का आतंक देखने को मिला है। सरकारी से लेकर निजी बसें काफी तेज गति से चलती हैं। शहर से होकर भी जाने वाली इन बसों की रफ्तार कम नहीं होती। ऐसे में हादसों का होना स्वाभाविक बन जाता है। जनपद में आज सुबह ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां रफ्तार के कहर ने एक होमगार्ड की जान ले ली है। होमगार्ड अपने घर से सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था कि तभी एक तेज रफ्तार बस में होमगार्ड को टक्कर मार दी। इसके बाद बस होमगार्ड को कुछ दूर तक अपने साथ खींचती हुई ले गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम कार्यालय में था तैनात

शहर कोतवाली क्षेत्र के रिद्धि पुरवा के रहने वाले होमगार्ड अनंगपाल पुत्र प्रेमचंद जो कि एसडीएम सदर के यहां तैनात थे। आज सुबह अनंगपाल मॉर्निंग वॉक करने के लिए हरदोई शाहजहांपुर राज्य मार्ग पर निकले हुए थे, उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार बस में अनंगपाल को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से अनंगपाल बस में ही फंस गए। अनंगपाल कुछ दूर तक घसीटते हुए गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अनंगपाल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी लगते ही, परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे का पूरा वीडियो आईटीसी चौपाल सागर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सड़क हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। पुलिस में बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

परिजनों में मिलेगी आर्थिक सहायता

होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत की जानकारी लगते ही सहायक होमगार्ड कमांडेंट महेश प्रसाद जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिए। सहायक होमगार्ड कमांडेंट महेश प्रसाद ने बताया कि मृतक होमगार्ड के परिजनों को सरकार की ओर से 35 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। होमगार्ड महक में से ₹5 लाख और बैंक की तरफ से 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। जल्द ही सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराकर मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। सहायक होमगार्ड कमांडेंट ने कहा कि होमगार्ड की सड़क हादसे से मौत से महकमा काफी दुखी है।

Tags:    

Similar News