Hardoi News: जनपद में यातायात माह की हुई शुरुआत, पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा जागरूकता रैली को किया रवाना
Hardoi News: पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकार से जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उपसंभागीय परिवहन विभाग भी वाहन स्वामियों को नुक्कड़ नाटक, पुष्प भेंट कर व हेलमेट भेंट कर जागरूक करता रहता है।
Hardoi News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर में यातायात माह की शुरुआत हो गई है। 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत होनी थी लेकिन त्योहार को देखते हुए 4 नवंबर से इसकी आधिकारिक शुरुआत हुई है। जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए वाहन स्वामियों को जागरूक करने के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलाता रहता है। इस अभियान के दौरान पुलिस वाहन स्वामियों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करती है साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के चालान भी किए जाते हैं।
पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकार से जागरूकता अभियान चलाया जाता है।उपसंभागीय परिवहन विभाग भी वाहन स्वामियों को नुक्कड़ नाटक, पुष्प भेंट कर व हेलमेट भेंट कर जागरूक करता रहता है। जनपद के प्रत्येक कस्बों व शहर में 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो गई है। इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे कि जनपद में होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके। प्रतिदिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान को गवा रहे हैं वहीं दर्जनों लोग सड़क हादसों में घायल भी हो रहे हैं। हरदोई पुलिस लाइन से सोमवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगो से की अपील
यातायात माह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई।इस जागरूकता रैली में पुलिस के उप निरीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल शामिल थे।पुलिसकर्मियों द्वारा प्रमुख मार्गो से होते हुए शहर के लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और उन्हें पालन करने को कहा। हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता रैली से पूर्व सभी पुलिसकर्मियों और एनसीसी के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर शपथ दिलाई गई। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि नवंबर माह को प्रदेश भर में यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। उसी के दृष्टिगत इसका शुभारंभ हुआ है।शुभारंभ में एनसीसी के छात्र-छात्राओं और तमाम संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया था और इनको सड़क सुरक्षा माह को लेकर शपथ दिलाई गई और जागरूक करते हुए कहा गया कि स्वयं भी अपनी गली मोहल्ले में लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक करें कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाएं, बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन ना चलाएं, पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगों से अपील की है कि सड़क हादसों में घायल लोगों को शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाएं जिससे कि समय रहते हैं उनकी जान को डॉक्टरों द्वारा बचाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि यातायात माह में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें और माह को सफल बनाएं।