Hardoi News: कुंभ के लिए संचालित होगी स्पेशल एक्सप्रेस, हरदोई में ठहराव से यात्रियों को मिलेगी राहत
Hardoi News Today: रेल प्रशासन की ओर से कुंभ मेले के लिए 04526 भटिंडा से फाफामऊ जंक्शन के बीच चलाई गई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हरदोई में दिया है।
Hardoi News Today: कुंभ को लेकर एक और जहां प्रदेश सरकार लगातार कार्य करने में जुटी हुई है वही कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और भारतीय रेल तैयारी में जुटे हुए हैं।कुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होना है उसको लेकर भारतीय रेल ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज समेत उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों को तैयार कर लिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का कुंभ में विशेष ध्यान रेलवे की ओर से रखा गया है। भारतीय रेल ने कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालक को भी हरी झंडी दे दी है। रेल प्रशासन की ओर से हरदोई में भी दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया गया है जिससे कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
बटिंडा व दिल्ली से संचालित होंगी ट्रेनें
रेल प्रशासन की ओर से कुंभ मेले के लिए 04526 भटिंडा से फाफामऊ जंक्शन के बीच चलाई गई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हरदोई में दिया है।यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर फाफामऊ के लिए शाम 4:48 मिनट पर मिलेगी।यह ट्रेन 19 ,22 ,25 जनवरी 8, 18, 22 फरवरी को भटिंडा से संचालित होगी अप में फाफामऊ से चलकर भटिंडा जाने वाली 04525 स्पेशल एक्सप्रेस फाफामऊ से सुबह 6:30 पर चलकर हरदोई दोपहर 12:30 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी 9, 19, 23 फरवरी को संचालित होगी। यह ट्रेन शाहजहांपुर बरेली मुरादाबाद लक्सर रुड़की सहारनपुर अंबाला कैंट के रास्ते होते हुए भटिंडा तक जाएगी।
इसके साथ ही दिल्ली से चलकर फाफामऊ जाने के लिए भी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की गई है। इसका ठहराव भी हरदोई में दिया गया है। दिल्ली से चलकर 04066 स्पेशल एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:38 पर पहुंचेगी।यह ट्रेन दिल्ली से 10, 18, 22, 31 जनवरी 8, 16, 27, फरवरी को संचालित होगी।अप में 04065 फाफामऊ दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:13 पर पहुंचेगी यह ट्रेन 11,19, 23 जनवरी 1,9,17,28 फरवरी को फाफामऊ से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन रायबरेली लखनऊ हरदोई मुरादाबाद हापुड़ के रास्ते होते हुए दिल्ली तक जाएगी।