Hardoi News: बाढ़ का निरीक्षण करने निकली एसडीएम की VIP व्यवस्था, पहले नाव में डलवाई कुर्सी पीछे लगवाया छाता
Hardoi SDM Viral Video: सवायजपुर के गांव जहां एक और बाढ़ से ग्रसित है वही अधिकारियों पर ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाए हुए हैं।इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसडीएम सवायजपुर नाव पर कुर्सी पर बैठी नज़र आ रही है एसडीएम के पीछे एक युवक छाता लगाये भी खड़ा नज़र आ रहा है।;
Hardoi SDM Viral Video: सवायजपुर के गांव जहां एक और बाढ़ से ग्रसित है वही अधिकारियों पर ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाए हुए हैं।इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसडीएम सवायजपुर नाव पर कुर्सी पर बैठी नज़र आ रही है एसडीएम के पीछे एक युवक छाता लगाये भी खड़ा नज़र आ रहा है।वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों के साथ लोगों ने प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।लोगों का कहना है कि जिस वीआइपी व्यवस्था के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया गया उसे यही प्रतीत होता है कि यह निरीक्षण महज़ कागजों पर ही समाप्त हो कर रह जाएगा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सही लगातार अवसर शाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाम लगाई थी।
योगी आदित्यनाथ ने अफ़सर से लेकर मंत्री तक कि गाड़ी पर से लाल और नीली बत्ती को करवा दिया था साथ ही अधिकारियों को वीआईपी कल्चर को खत्म कर देने के निर्देश भी दिए थे लेकिन अधिकारियों का वीआईपी कल्चर आज भी बना हुआ है।
किसान बाढ़ से परेशान, एसडीएम को चाहिए कुर्सी और छाता
सवायजपुर में एक और जहां दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है।स्कूल बंद है बच्चों की शिक्षा पर संकट मंडरा रहा है। किसने की खेती जलमग्न है ग्रामीण स्वयं से अपना मकान तोड़कर इट ऊंचे स्थान पर लेकर जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।सवाजपुर तहसील के एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंची तो अरुणिमा श्रीवास्तव जिस नाव में सवार हुई उसमें उनके लिए कुर्सी का प्रबंध किया गया। एसडीम महोदय बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रही थी ऐसे में एसडीएम मैदान को धूप काफी परेशान कर रही थी इसको लेकर मैडम को धूप न लगे इसके लिए छाते का भी निरीक्षण के दौरान प्रबंध किया गया।सोशल मीडिया पर एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव नाव का कुर्सी पर बैठकर छाते के साय में निरीक्षण करते नजर आ रही हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग वीआईपी प्रोटोकॉल को लेकर तंज कस रहे हैं।
लोगों का कहना है कि एक और किसान बाढ़ से प्रभावित है वहीं एसडीएम को बैठने के लिए नाव में भी कुर्सी चाहिए और छाता भी।लोगों का कहना है कि जिस तरह से मैडम ने निरीक्षण किया उससे एसडीएम व जिला प्रशासन के किसानों को लेकर कितनी चिंता है यह साफ प्रतीत होती है। जिला प्रशासन को किसानों की कोई चिंता नहीं है।अधिकारियों को अपने एसी चैंबर से निकलने में काफी तकलीफ होती है लोगों ने कहा कि एक और जहां सूबे के मुख्यमंत्री वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कहते हैं वहीं उनके अधिकारी लगातार वीआईपी कल्चर को बनाए रखने के प्रयास में लगे रहते हैं।