Hardoi: दुकान गया युवक लापता, मैसेज कर दी अपहरण की सूचना, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक से अपहरण होने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला कोतवाली शहर का है जहां अपने घर से निकला युवक अचानक से लापता हो गया।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-17 14:40 IST

दुकान गया युवक लापता (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक से अपहरण होने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला कोतवाली शहर का है जहां अपने घर से निकला युवक अचानक से लापता हो गया। पुलिस लापता युवक की खोज कर ही रही थी कि तभी एक मैसेज ने पुलिस को चौका के रख दिया। मैसेज में अपहरण हुए युवक ने अपने अपहरण की सूचना अपने भाई को दी पुलिस अब इस पूरे मामले को फिलहाल संदिग्ध बता रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा और अपहरण हुए युवक को बरामद कर लिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण हुए युवक के पास एक कॉल आई थी जिसके बाद वह चला गया था तब से अब तक वह घर वापस नहीं लौटा है फिलहाल पुलिस इस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच

मोहल्ला बोर्डिंग हाउस के रहने वाले अंकित वर्मा की शहर कोतवाली के आगे गिफ्ट क्लब नाम से एक दुकान है जिसमें वह अपने साथी विकास वर्मा और अंशुमन त्रिवेदी के साथ जन सेवा केंद्र भी संचालित करता है। अंकित वर्मा रोज की भांति अपनी दुकान के लिए सुबह निकला और दुकान तक पहुंचा था। जैसे ही अंकित दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में नजर आया वैसे ही एक कॉल अंकित के फोन पर आता है और अंकित फिर कहीं चला जाता है। इसके बाद से अंकित का कुछ पता पता नहीं लगा। परिजनों ने अंकित की तलाश की लेकिन जब अंकित की कोई खोज खबर नहीं मिली तब पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी अंकित वर्मा के मोबाइल फोन से उसके भाई को एक स्नैपचैट से एसएमएस आया जिसमें लिखा था कि भाई मुझे बचा लो मोबाइल में सिम नहीं है गाड़ी में बंद हो किसी रेलवे स्टेशन का वाई-फाई कनेक्ट हुआ है।गाड़ी कहीं जा रही है मुझे नहीं पता कहां हूं। रिप्लाई नहीं आ रहा है अंकित से जब कॉल के विषय में जानकारी की गई तो बताया गया कि वह फेक कॉल आया था।पुलिस के सामने आई स्नैपचैट ने मामले में नया मोड़ लिया है। पुलिस अब कई बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा अंकित वर्मा के अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News