Hardoi News: हरदोई में सज रही जुए की फड़, खुली पुलिस मुस्तैदी की पोल

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी सोशल मीडिया पर जिस तरह वीडियो वायरल हो रहा है उससे पुलिस की सख्ती को समझा जा सकता है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-24 13:42 IST

हरदोई में सज रही जुए की फड़, खुली पुलिस मुस्तैदी की पोल   (photo: social media) 

Hardoi News: हरदोई में पुलिस अधीक्षक की लाख सख्ती के बाद भी अवैध कार्यों पर रोक नहीं लग पा रही है। पुलिस जानकर भी अनजान बनी रहती है। हरदोई में सोशल मीडिया पर एक बार फिर जुएं के फड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवक जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवकों के जुआ खेलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक किशोर भी जुए के फड़ पर नजर आ रहा है। ऐसे में कहीं ना कहीं जनपद में चल रहा जुआ सट्टा युवकों से लेकर किशोर तक को बर्बाद कर रहा है।

हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी सोशल मीडिया पर जिस तरह वीडियो वायरल हो रहा है , उससे पुलिस की सख्ती को समझा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में लगभग एक दर्जन लोग खेत के बीचो-बीच जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। 

आख़िर पुलिस क्यों क्यों नहीं लगी भनक

वायरल हो रहा वीडियो लोनार कोतवाली क्षेत्र के बावन कस्बे का बताया जा रहा है। बावन कस्बे के एक खेत में यह जुआ होता हुआ नजर आ रहा है। जुआ खेलते किसी युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसको वायरल किया है। वीडियो में एक युवक ताश की गड्डी बाटता और लोगों से रुपए लगाने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है।युवक के कहने पर लोग जुए की फड़ पर रुपए भी लगा रहे हैं। वायरल वीडियो में युवक दूसरे लोगों से रुपए को न छूने की भी बात कह रहा है। वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि कई महीनो से इसी स्थान पर जुए की फड़ सजती आ रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब तक इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करती है।


Tags:    

Similar News