वर्ल्डकप टीम के इस क्रिकेटर की पत्नी ने लगाया पुलिस उत्पीड़न का आरोप

क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मदद मांगी थी। इसके बाद नकवी हसीन को लेकर एडीजी से मिलीं और हसीन ने उन्हें अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और पुलिस कार्रवाई की शिकायत की। फरहत नकवी बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी की बहन हैं।;

Update:2019-05-01 21:53 IST

बरेली : क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मदद मांगी थी। इसके बाद नकवी हसीन को लेकर एडीजी से मिलीं और हसीन ने उन्हें अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और पुलिस कार्रवाई की शिकायत की। फरहत नकवी बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी की बहन हैं।

आपको बता दें, हसीन की शिकायत के बाद एडीजी अविनाश चन्द्र ने महिला सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी देखें : भारत की विरासत को दर्शाता रिलायंस ज्वेल्स का नया कलेक्शन ‘अपूर्वम’

जानिए क्या है मामला

हसीन 28 अप्रैल को अपने पति क्रिकेट खिलाड़ी मो. शमी के घर आई थी। आरोप हैं कि उनके ससुराल वालों ने उनको अपमानित किया इसके बाद वो सोने चली गईं। रात में करीब 12 बजे दरवाजे पर दस्तक हुई तो उन्होंने दरवाजा खोला, वहां पुलिस थी जो उन्हें और उनकी साढ़े तीन साल की बेटी को ले गई।

हसीन ने आज एडीजी को पूरी बात बताई। हसीन इस प्रकरण से काफी आहत हैं और वह पुलिस के कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं।

ये भी देखें : गठबंधन को जाति धर्म की राजनीति करनी है, इन्हें देश के विकास से कोई मतलब नही: योगी

Tags:    

Similar News