हाथरस में धक्कामुक्की: अब सांसद के साथ हुई बतमीजी, पुलिस ने पार की हदें

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने आ रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन अपने चार सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव के अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और टीएमसी नेताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई।

Update:2020-10-02 13:58 IST
हाथरस में धक्कामुक्की: अब सांसद के साथ हुई बतमीजी, पुलिस ने पार की हदें

लखनऊ: एक दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कर के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में चल रहे टकराव के बीच आज टीएमसी सांसदों का एक दल जब हाथरस पहुंचा तो पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन गिर पडे। पुलिस ने इस बात का खंडन किया है कि उनकी तरफ से धक्कामुक्की की गयी।

पुलिस और टीएमसी नेताओं में जमकर बहसबाजी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने आ रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन अपने चार सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव के अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और टीएमसी नेताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई।

इससे पहले कल कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाधी को भी रोका गया था। तब राहुल के साथ भी पुलिस ने धक्कामुक्की क्की थी। यहां पर मीडिया के जाने पर भी प्रतिबन्ध है।

परिवार ने आरोप लगाया- बयान बदलने को लेकर प्रशासन दबाव डाल रहा

हाथरस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उन पर सरकारी अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। परिवार ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अपने बयान बार-बार बदलने को लेकर दबाव डाल रहा है। योगी सरकार के दमनात्मक रवैये से नाराज होकर विपक्षी दल इस तरह की राजनीति की निंदा कर रहे हैं।

ये भी देखें: सीएम योगी ने प्रतिमा पर माल्यर्पण कर राष्ट्रपिता को किया याद

यूपी में दो दिन में तीन दुष्कर्म के मामले

हाथरस की घटना पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, मुझे लगता है कि यूपी सरकार कुछ छिपाना चाहती है। यूपी में दो दिन में तीन दुष्कर्म के मामले सामने आए। राज्य के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाथरस की घटना पर कहा, हाथरस की घटना बहुत दर्दनाक है और पीड़ित परिवार के साथ सरकार का आचरण ठीक नहीं है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, इतनी बड़ी सामूहिक बलात्कार घटना है, लोकतंत्र के अंदर कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता जाना चाहता है अगर कोई छुपाने की बात नहीं है तो रोकने की बात क्यों होनी चाहिए?

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News