UP: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, नहीं मिला था टिकट
BJP MP Rajveer Diler Death: हाथरस के वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।;
BJP MP Rajveer Diler Death: उत्तर प्रदेश हाथरस के वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इलाज के दौरान अलीगढ़ के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा। पिछले चुनाव में सांसद राजवीर भाजपा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। हालांकि, इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला था।
राजवीर के पिता भी रह चुके हैं सांसद
बता दें, भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर हाथरस सीट से अनूप वाल्मिकी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें, राजवीर दिलेर ने पिछले लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से बीजेपी की सीट से जीत दर्ज की थी। राजवीर दिलेर के पिता भी हाथरस से सांसद रह चुके थे।
2019 में राजवीर दिलेर बने सांसद
बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर हाथरस सीट से लगातार चार बार सांसद रहे थे। 1996 से साल 2004 तक हाथरस सीट पर किशन लाल दिलेर सांसद रहे थे। फिर 2019 में राजवीर दिलेर ने हाथरस सीट पर बीजेपी की टिकट से जीत दर्ज की थी।