Hathras News : यज्ञशाला में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Hathras News : शहर के मोहल्ला रमनपुर स्थित चामुंडा मंदिर परिसर में बने यज्ञशाला में हवन यज्ञ के दौरान अचानक से आग लग गई। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई।;

Report :  G Singh
Update:2024-04-09 19:29 IST

यज्ञशाला में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग (Photo - Newstrack)

Hathras News : शहर के मोहल्ला रमनपुर स्थित चामुंडा मंदिर परिसर में बने यज्ञशाला में हवन यज्ञ के दौरान अचानक से आग लग गई। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी देर में आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। जिससे मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के होश उड़ गए। इधर यहां पर मौजूद कुछ श्रद्धालु और मंदिर के सेवादार आग को बुझाने में जुट गए। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

नवरात्र की शुरुआत पर हरसाल की भांति कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर स्थित चामुंडा मंदिर परिसर शतचंडी यज्ञ चल रहा था। यहां पर बनी यज्ञशाला में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ हवन सामग्री की आहुति दे रहे थे। इसी दौरान भूस से बनी यज्ञशाला में आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी बिकराल हो गई। यह देख मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पर मौजूद कुछ श्रद्धालु और मंदिर के सेवादार आग को बुझाने में जुट गए, आग लगने की सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

पुलिसकर्मी भी आग को बुझवाने में लग गए। लेकिन आग काफी भयानक होने के कारण ठंडी नहीं हो रही थी। आग की लपटों ने वहां पर एक तरफ लगे टेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के थमने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। यहां पर मौजूद प्रमुख पुजारी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया।

हवन यज्ञ प्रमुख आचार्य पंकज शास्त्री ने बताया कि मातारानी की यज्ञशाला के चारों तरफ बिजली की झालरों की सजावट हो रही है। यज्ञ के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News