Hathras News: शादी की खरीददारी करने जा रहे युवक को मैक्स ने मारी टक्कर, मौत

Hathras News: युवक शादी की खरीददारी करने और आगरा की तरफ के कार्ड बांटने के लिए वह बाइक पर सवार हो राघवेंद्र पुत्र संतोष चौहान के साथ आगरा जा रहा था। दो युवकों को मैक्स ने बढ़ार सादाबाद के निकट टक्कर मार दी।;

Report :  G Singh
Update:2024-12-01 18:34 IST

शादी की खरीददारी करने जा रहे युवक की मैक्स की टक्कर से मौत (मृतक युवक की फाइल फोटो और परिजन): Photo- Newstrack

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में शादी की खरीददारी करने आगरा जा रहे मीतई निवासी दो युवकों को मैक्स ने बढ़ार सादाबाद के निकट टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को पीएचसी चंदपा पहुंचाया गया। यहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे को परिवार के लोग शहर के निजी अस्पताल ले गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जा रहे थे खरीददारी करने और शादी का कार्ड बांटने

एटा निवासी 24 वर्षीय राहुल पुत्र रवेंद्र राठौर हाल निवासी मीतई की 10 दिसंबर 2024 की शादी होनी थी। इसी की खरीददारी करने और आगरा की तरफ के कार्ड बांटने के लिए वह बाइक पर सवार हो राघवेंद्र पुत्र संतोष चौहान के साथ आगरा जा रहा था। इसी बीच कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव बढ़ार के निकट बाइक सवार युवकों को मैक्स ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदपा पहुंचाया गया। यहां से उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया।

जिला अस्पताल में डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद परिवार व गांव के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। घायल राघवेंद्र को परिवार के लोग शहर के निजी अस्पताल ले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। शादी वाले घर में दूल्हे की मौत से मातम छा गया।

Tags:    

Similar News