Hathras News: युवती की हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस, ये है पूरा मामला
Hathras News: परिजनों के अनुसार युवती व उसकी बहन की एक मार्च को शादी होनी थी। परिवार में शादी को लेकर काफी खु्शी का माहौल था। घर में दोनों बहनों की शादी की तैयारी चल रही थी। पूजा की मौत से परिवार में मातम छा गया।;
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव चौकड़ा में पेट में दर्द होने के बाद हुई युवती की मौत (Photo- Social Media)
Hathras News: मुरसान। थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ा में युवती की हत्या की सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। शव को अंतिम संस्कार को ले जाते परिजनों को पुलिस ने रोक लिया और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्स्टमार्टम हाउस भेज दिया। हालांकि युवती की मौत पेट दर्द के कारण होने की बात परिजन कह रहे थे, लेकिन फिर भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव चौकड़ा निवासी विनोद कुमार की 18 वर्षीय बेटी के पेट में सोमवार की देररात को दर्द हुआ। जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उपचार कराने के बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए। परिजनों ने बताया कि यहां पर डॉक्टर ने युवती को अपेंडिस्ट होने की जानकारी दी। यहां से परिजन उसे अपने साथ ले गए। फिर से पेट में दर्द होने पर परिजन उसे फिर डॉक्टर के पास ले गए। यहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे कि किसी ने युवती की हत्या की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद चार थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। यहां पर पुलिस व युवती के परिजनों के बीच नोंक-झोंक हो गई। पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में ले लिया और फिर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई।
युवती व उसकी बहन की होनी थी शादी
परिजनों के अनुसार युवती व उसकी बहन की एक मार्च को शादी होनी थी। परिवार में शादी को लेकर काफी खु्शी का माहौल था। घर में दोनों बहनों की शादी की तैयारी चल रही थी। पूजा की मौत से परिवार में मातम छा गया। वह मुरसान के आरएमपी इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी।
पुलिस ने बताया
सीओ सदर हिमांशु माथुर ने बताया कि फोन पर किसी शरारती युवक ने एक युवती की हत्या की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने के बाद गांव के लोगों ने अपेंडिक्स के चलते युवती की मौत होने की बात बताई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।