Hathras News: आलू खुदाई के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत
Hathras News: सहपऊ क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी लायक सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।;
hathras news
Hathras News: कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव ढकपुरा में आलू खुदाई के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सहपऊ क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी लायक सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।
मंगलवार को उनकी पत्नी श्रीमती अपने ही गांव में आलू की खुदाई करने गईं थीं। वह अपने पांच साल के बेटे दुर्जन को भी साथ ले गई थी। नगला मुरली और बक्सा के बीच स्थित आलू के खेतों में काम चल रहा था। यहां पर बच्चे की मां अन्य मजदूरों के साथ आलू इकट्ठा करने में व्यस्त हो गई। उसका बेटा खेत में खेल रहा था। इसी बीच आलू खुदाई में लगे ट्रैक्टर की चपेट में बच्चा आ गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। अचानक से खेत में आलू खोदने वाले ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई बच्चे की मौत से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मासूम की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। यहां पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। घटना के संबंध में हिमांशु माथुर, सीओ सादाबाद ने बताया कि आलू खुदाई के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।