Hathras News: कोर्ट मैरिज से गुस्साए युवती के परिजनों ने प्रेमी को मारी गोली
Hathras News: कोर्ट मैरिज से नाराज युवती के भाई ने प्रेमी को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।;
Hathras News: कोर्ट मैरिज से नाराज युवती के भाई ने प्रेमी को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने अपनी की कॉलोनी की रहने वाली युवती से करीब 20 दिन पहले ही कोर्ट मैरिज की है। युवक कोर्ट मैरिज के बाद युवती को अपने साथ लेकर कॉलोनी में ही रह रहा है। रविवार की देररात को युवक घंटाघर स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह अपनी कॉलोनी के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद युवती के भाई राजा ने युवक में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। यहां पर गोली लगने से घायल हुए युवक के परिवार के लोग भी आ गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को परिवार के लोग आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। कॉलोनी के लोगों की अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल के पिता विनोद कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के भाई राजा के खिलाफ गोली मारने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गोली लगने से युवक घायल
गोली लगने से घायल हुए युवक ने आरोपी की बहन से हाल में कोर्ट मैरिज की है। एक भाई को छोड़ कर युवती के परिवार के अन्य किसी ने कोई विरोध नहीं किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल का अलीगढ़ में उपचार चल रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।