Hathras News: ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

Hathras News: अलीगढ़ के गांव मड़राक में रहता था। गुरुवार की देर रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामान भर कर वह सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला गौसगंज जा रहा था। इसी बीच गौसगंज में ट्रक ने उसके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-10 16:10 IST

ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत (मृतक फाइल फोटो)- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बा में एक ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक पुलिया से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी 48 वर्षीय जाकिर हुसैन पुत्र मेंहदी हसन ट्रैक्टरट्राली चलता था। वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में निर्माण सामग्री ढ़ोता था। जाकिर अलीगढ़ के गांव मड़राक में रहता था। गुरुवार की देर रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामान भर कर वह सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला गौसगंज जा रहा था। इसी बीच गौसगंज में ट्रक ने उसके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस पहुंच गई।

युवक की मौत से परिवार में छाया मातम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पहचान होने पर उसके परिवार के लोगों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार के लोग सिकंदराराऊ पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर भी मृतक के परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। जाकिर ने अपने पीछे परिजनों के अलावा 6 बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ा है। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्ट के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

Tags:    

Similar News