Hathras News: STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.5 लाख रुपये की जाली करेंसी जब्त, 4 गिरफ्तार

Hathras News:पुलिस ने एक कार से डेढ़ लाख रुपये की जाली करेंसी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-09 21:41 IST

STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.5 लाख रुपये की जाली करेंसी जब्त, 4 गिरफ्तार- (Photo- Social Media)

Hathras News: यूपी के सादाबाद में एसटीएफ आगरा और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने जाली करेंसी और ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक कार से डेढ़ लाख रुपये की जाली करेंसी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने लोगों को झांसा देकर उन्हें लाखों रुपये की ठगी की थी।

मामला 8 जनवरी का है, जब एसटीएफ और सादाबाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। जानकारी मिली थी कि आरोपी देवेन्द्र गौतम उर्फ नहना और उसके साथी सादाबाद से हाथरस जा रहे थे। पुलिस ने रोडवेज बस स्टेण्ड के पास सादाबाद बाजार की तरफ आने वाली एक XUV 300 कार को रुकवाया और उसमें सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद जाली करेंसी

गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से 500 रुपये के चार गड्डी में बंधे नोटों को बरामद किया, जिनकी संख्या 99-99 थी। इन नोटों पर एक तरफ डिजाइन बनी हुई थी और बाकी नोट बिना नंबर के थे। इसके अलावा पुलिस ने एक लोहे का ट्रंकी, पीली धातू की चैन और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग एक संगठित गिरोह के सदस्य थे और लोगों से जाली नोट दिखाकर उन्हें ठगते थे। गिरोह के सदस्य उन लोगों को यह लालच देते थे कि वे 2 लाख रुपये के बदले 10 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं। गिरोह की यह गतिविधि लोगों के साथ ठगी करने के उद्देश्य से चल रही थी।

स्वीकारा आरोप

इन चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रंगीन फोटोस्टेट मशीन का इस्तेमाल कर जाली नोट तैयार करते थे और ठगी के माध्यम से इन्हें बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 178, 179 और 180 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, दो अन्य पीड़ितों ने भी ठगी की शिकायत की है, जिनसे आरोपियों ने लाखों रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने इस मामले में गहरी जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

Tags:    

Similar News