HC : अपना दल विवाद,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को नोटिस

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अपना दल विवाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 जनव

Update: 2017-12-15 14:33 GMT

लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अपना दल विवाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी।यह आदेश जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस आरएस चैहान की बेंच ने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया।

याचिका में चुनाव आयोग के एक निर्णय को चुनौती दी गई है। उक्त निर्णय में चुनाव आयोग ने पार्टी के अध्यक्ष पद के विवाद को लेकर, दोनों गुटों को खुद से मामला सुलझाने को कहा था। आयोग ने कहा था कि अपना दल एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल नहीं है इसलिए आयोग उसके अंदरूनी विवाद में हस्तक्षेप नहीं करेगा।

दरअसल पार्टी में कृष्णा पटेल और उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल के बीच लम्बे समय से पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा है।

Tags:    

Similar News